डीपीएस रोड को दिया जाये स्व. बालासाहब ठाकरे का नाम
प्रहार युवक आघाडी ने की निगमायुक्त से मांग
अमरावती/दि.21- शहर के सातुर्णा परिसर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कुल से नया अमरावती रेल्वे स्टेशन की ओर जानेवाले मार्ग को हिंदू हृदय सम्राट स्व. बालासाहब ठाकरे का नाम दिया जाये और इस चौक का नामकरण भी शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहब ठाकरे के नाम पर रखा जाये. इस आशय की मांग प्रहार युवक आघाडी की शहर शाखा द्वारा मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, स्व. बालासाहब ठाकरे की वजह से ही आज मुंबई सहित महाराष्ट्र राज्य में मराठी माणुस सम्मानपूर्ण ढंग से सिर उठाकर जी रहा है. साथ ही स्व. बालासाहब ठाकरे द्वारा मराठी अस्मिता सहित हिंदुत्व को जागृत करने हेतु तथा गिरणी कामगारोें व मिल कामगारों को उनके अधिकार दिलाने हेतु किये गये कार्य अविस्मरणीय है. ऐसे में उनके सम्मान में डीपीएस रोड से नवी अमरावती रेल्वे स्टेशन रोड की ओर जानेवाले चौक का नाम हिंदू हृदय सम्राट स्व. बालासाहब ठाकरे चौक रखा जाये.
ज्ञापन सौंपते समय प्रहार युवक आघाडी के शहर प्रमुख श्याम कथे पाटील, उपशहर प्रमुख मंगेश खाकरे, वीर वाहारे, सुधीर मानके पाटील, अनिकेत देशमुख, रफीक ठेकेदार, शहर संगठक मनीष पवार, सागर मोहोड, अंकुश बोबडे, सुमीत ठाकुर, सोजल फुटाणे व तन्मय पाचघरे आदि उपस्थित थे.