अमरावती

स्व. उषा अग्रवाल का मरणोपरांत नेत्रदान

अमरावती/दि.7- अग्रवाल परिवार ने दुख की घडी में भी स्व. उषा किशोर अग्रवाल के मरणोपरांत नेत्रदान करने का निर्णय लिया. इस अवसर पर अग्रवाल परिवार के अलावा उनके रिश्तेदार व मित्रगण तथा जिला अस्पताल एवं हरिना नेत्रदान समिति के सदस्य प्रमुख रुप से उपस्थित थे. उषा अग्रवाल के निधन के बाद उनके परिवार व्दारा नेत्रदान का निर्णय लेकर दो अंध व्यक्तियों को रोशनी देने का काम किया है. इस निमित्त हरिना नेत्रदान समिति के संजय भूतडा, प्रशांत राठी, प्रमोद राठी, अजय टाके, शरद कासट, रामप्रसाद गिलडा, चंद्रकांत पोपट, राजेंद्र वर्मा ने अग्रवाल के निवासस्थान पहुंचकर स्व. उषा अग्रवाल की स्मृति में कृतज्ञता प्रमाणपत्र सौंपकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Back to top button