स्व. सुरेन्द्र पाटिल ठाकरे की संकल्पना से महिला सम्मेलन
21 से 85 वर्ष की सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति
* उपक्रम आगे भी इसी तरह शुरु रखे
* पूर्व जि.प. अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे का आवाहन
अमरावती/दि.13- श्री गीता जयंती के पावन मुहूर्त पर शुरु होने वाले संत गाड़गे महाराज पुण्यतिथि महोत्सव सप्ताह जलका शहापुर में सात दिनों तक चलने वाले इस सप्ताह में विविध समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, इनमें श्रीमद् भागवत कथा का वाचन भागवताचार्य हभप संजय महाराज ठाकरे (कौंडण्यपुर) की वाणी से किया गया. इस समय प्रमुख रुप से लक्ष प्रतिष्ठान अमरावती व महात्मे आय बैंक नागपुर द्वारा नेत्र जांच शिविर एवं निःशुल्क मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया शिविर का आयोजन किया गया था.
स्व. सुरेंद्र पाटील ठाकरे (बंडू पाटील) की संकल्पना से हर साल महिला सम्मेलन का अनोखा आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में पूर्णिमा सवाई, कार्यक्रम के उद्घाटक के रुप में पद्मश्री सांसद डॉ. विकास महात्मे व प्रमुख अतिथि के रुप में जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे, प्राचार्य डॉ. अरविंद देशमुख, जि.प. पूर्व उपाध्यक्ष संतोष महात्मे, चांदूरबाजार के थानेदार नरेन्द्र पेंढारे,रविन्द्र गोरडे सहित जलका शहापुर के उपसरपंच बालासाहब विधले, सेवा सहकारी सोसाइटी के अध्यक्ष निखिल ठाकरे, उपाध्यक्ष नितिन नवले, मेघशाम करडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम में तहसील व जिले से अनेक मान्यवर उपस्थित थे. साथ ही मायके आयी महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी. यहां पर उनका साड़ी-चोली देकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर सभी गांववासी भी उपस्थित थे.