अमरावतीमहाराष्ट्र

तापडिया सिटी सेंटर में सेल्फी प्वाइंट तैयार

जिलाधीश एवं पुलिस आयुक्त के हाथों शुभारंभ

अमरावती/दि.20-लोकसभा आम चुनाव के तहत मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप उपक्रम के अंतर्गत विभिन्न उपक्रम चलाये जा रहे है. इसी कडी में शहर के तापडिया सिटी सेंटर मॉल में सेल्फी प्वाइंट तैयार किया गया है. इस सेल्फी प्वाइंट का आज जिलाधिकारी सौरभ कटियार एवं पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों शुभारंभ किया गया.

अमरावती लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगे आने काव आह्वान सहायक जिलाधिकारी अकुनूरी नरेश, प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. कैलास घोडके, तापडीया सिटी सेंटर मॉल के संचालक मधुकर लढ्ढा, अनुपमा लढ्ढा, डागा समूह के व्यवस्थापकीय संचालक राजेश डागा आदि उपस्थित थे.

Back to top button