-
संक्रमण बढ़ने की बडी संभावना
धामणगांव रेल्वे/दि. २२ – बरसात के दिनो मेंं अप्परवर्धा बांध लबालब भरने के बाद इस बांध क्षेत्र में आनेवाले लघु प्रकल्प में भी जलभंडार बढ़ चुका है. अमरावती-वर्धा जिले की सीमा पर स्थित बगाजी सागर बांध में भी पर्याप्त जल भरा हुआ रहने से इस बांध के दरवाजों को खोल दिया गया है. बांध के गेटों से बहनेवाले पानी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी भी यहां पर आ रहे है और जमकर सैल्फीया भी ली जा रही है. लेकिन यह सैल्फी लेना भी सैलानियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है.
यहां बता दे कि बीते तीन दिनों से अमरावती जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है. इस मूसलाधार बारिश की वजह से बांध क्षेत्र में पर्याप्त जलसंग्रह बढ़ गया है. जिससे बगाजी सागर के ३१ में से १३ दरवाजों को खोल दिया गया है. जिससे बांध का अधिक नजारा देखने के लिए पर्यटको की भीड उमड रही है. पर्यटक सीधे बांध के सामने पानी में जाकर जानलेवा स्टंट करते हुए सेल्फी खींच रहे है. बीते १५ अगस्त को संचारबंदी होने पर भी पर्यटको ने हजारों की तादाद में बांध परिसर में भेंट देकर भीड इकटठा की थी. लेकिन इसके बाद यहां पर पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया था. अब यहां पर पर्यटको के आने पर पाबंदी लगाई गई है. बावजूद इसके यहां पर पर्यटक आरहे है. यह सवाल स्थानीय नागरिको द्वारा उठाया जा रहा है. इसलिए यहां पर अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त तैनात करने की मांग की जा रही है. अमरावती और वर्धा जिले को जोडनेवाले धामणगांव रेल्वे तहसील के वरूड बगाजी गांव के पास बगाजी सागर बांध है. इस बांध के १३ दरवाजे खोल दिए गये है. जिसमें से सैकडों क्यूसेक पानी का बहाव छोडा जा रहा ह्रै. वर्धा नदी तट के ग्रामीण क्षेत्रों को भी जिला प्रशासन की ओर से सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.