
अमरावती-दि. 1 श्री अग्रवाल युवा संगठन द्बारा केवल समाज के लिए सेल्फी विद स्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिसमें 2 सेे 9 सितंबर तक अपना नाम लिखकर बाप्पा के साथ ली गई सेल्फी 9766966311 इस वॉट्सअॅप नंबर पर भिजवाना होगा. 11 सितंबर को सेल्फी का लकी ड्रॉ निकाला जायेगा ओर 10 विजेताओं को गिफ्ट प्रदान किए जायेगे.
यह उपक्रम प्रकल्प आशीष मोदी, यश नांगलिया, चेतन अग्रवाल तथा संगठन के अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, सचिव प्रखर अग्रवाल के नेतृत्व में किया जा रहा है. जिसमें गिफ्ट के प्रायोजक अग्रवाल एग्रो एजेंसी जूना कॉटन मार्केट है. विजेताओं को श्री मंगल मित्तल मार्केट यहां गिफ्ट प्रदान किए जायेंगे, ऐसी जानकारी श्री अग्रवाल युवा संगठन द्बारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई.