अमरावती

सेल्फी विथ हनुमानजी रहे विशेष आकर्षण का केंद्र

उध्दव ठाकरे शिवसेना ने निकाली भव्य दिव्य शोभायात्रा

अमरावती/ दि.11 – उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना गुट के महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में शुक्रवार को गांधी चौक से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण हरियाणा के मंदिर में स्थित बजरंगबली की प्रतिकृति रही. इस अवसर पर भक्त बजरंगबली के साथ सेल्फी खींचने का मोह रोक नहीं पाये. भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया. गांधी चौक में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया.
पश्चात रैली की शुरूआत हुई. टाइगर पार्टी द्वारा जमकर ढोल-ताशे बजाकर शिवभक्तों का उत्साह बढ़ाया गया. जय भवानी जय शिवाजी का जयघोष सुनकर युवाओं का उत्साह और द्विगुणित हुआ. शोभायात्रा गांधी चौक, राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, जवाहरगेट मार्ग से होते हुए गांधी चौक पर समाप्त हुई. शोभायात्रा में 15 फिट की छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ कइयों ने सेल्फी का आनंद लिया. ट्रैक्टर पर हरियाणा में स्थापित बजरंग बली की प्रतिमा को विराजित किया गया था, जो इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहा. जगह-जगह पटाखों की आतिशबाजी, ढोल-ताशे पथक, बैंजो व डीजे के ताल पर थिरकते युवाओं ने इस शोभायात्रा में चार चांद लगाये. दिंडी के साथ जय भवानी जय शिवाजी का जयघोष करते हुए यह शोभायात्रा आगे बढ़ रही थी. शोभायात्रा राजकमल चौक परपहुंचते ही यहां महाआरती की गई. शोभायात्रा में बालसाहेब भागवत, गजानन माकोडे, प्रदीप बाजड, मयूर गव्हाणे, पंजाबराव तायवाडे, मनीषा टेंबरे, ज्योति अवघड, राजश्री जटाळे, रेखा खारोडे, नाना नागमोते, किरण माहुरे, डॉ. नरेंद्र निर्मल, नितिन हटवार, आशीष धर्माले , भारत चौधरी, राजेंद्र तायडे, ललित झंझाळ, अर्चना धामणे, बंडू धामणे, विजय ठाकरे, सुनील राऊत, संजय शेटे, प्रकाश बांते, शेख असलम खां पठान, धीरज खोडसकर, स्वराज ठाकरे, शाम धाने पाटिल, विशाल केचे, प्रमोद धनोकार, आदित्य ठाकरे, सागर देशमुख, रामा सोलंके, गौरी राणे, रसिका राणे, प्रतिभा बोपशेट्टी, विभा गौरखेडे, जगन्नाथ चजहाटे, अक्षय चजहाटे, दिगंबर मानकर, अशोक इसल, नीलेश पुसतकर, प्रतिभा इसल, बंडु कथिलकर, धनराज पंचवटे, अक्षय चजहाटे, अभिषेक चांगोले, मनीषा राऊत, राहुल माटोडे, सतीश ठाकरे, नीलेश चौधरी, वैभव मोहकार, जयश्री जठाले, वसंत गौरखेडे, सागर टेंभेकर के साथ बड़ी संख्या में शिवसैनिक व नागरिक सहभागी थे.

Back to top button