* जीवन संघर्ष संस्था को सुश आसरा फाउंडेशन का उपक्रम
अमरावती/दि.23 – सुहागिनों द्बारा मनाए जाते वट सावित्री पर्व के निमित्त जीवन संघर्ष बहुउद्देशिय संस्था तथा सुश आसरा फाउंडेशन द्बारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को सामने रखते हुए अपनी तरह का एक अनूठा उपक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत सेल्फी विथ वटवृक्ष स्पर्धा-2023 का आयोजन किया जा रहा है. वटसावित्री अमावस्या यानि 19 मई से आगामी 5 जून यानि वटसावित्री पौर्णिमा तक चलने वाली इस स्पर्धा में शामिल होने हेतु प्रतिभागियों को अपने आंगण अथवा परिसर में वट यानि बरगद का पौधा लगाकर उसके साथ अपनी सेल्फी लेते हुए आयोजकों के पास भेजनी होगी. पश्चात 5 जून के उपरान्त सर्वोत्कृष्ट सेल्फियों में से 5 प्रविष्टियों को चुनकर प्रथम, द्बितीय, तृतीय तथा दो प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. जिसके तहत विजेता स्पर्धकों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जीवन संघर्ष बहुउद्देशिय संस्था तथा सुश आसरा फाउंडेशन की ओर से आवाहन किया गया है कि, अधिक से अधिक लोग इस स्पर्धा में हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण के काम में अपने सहयोग प्रदान करें, इस स्पर्धा में शामिल होने के इच्छूक अपनी प्रविष्टियां बरखा बोज्जे (9373243932), निशी चौबे (7719894114), रजनी आमले (9420125652) व जया बद्रे (8087306154) इन वाट्सएप क्रमांक पर भेज सकते है.