अमरावती

फोटो व दस्तावेजों का दुरुपयोग कर 280 सिमकार्ड बेचे

शें. घाट के तीन विक्रेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/दि.8 – एक ही फोटो का प्रयोग करते हुए कई लोगों को मोबाइल सिमकार्ड की विक्री करने तथा किसी के भी दस्तावेज के आधार पर किसी भी अन्य व्यक्ति को सिमकार्ड बेचने की पद्धति का अवलंब करते हुए शेंदुरजनाघाट परिसर के तीन सिमकार्ड विक्रेताओं ने करीब 280 सिमकार्ड की विक्री की है. इस मामले को लेकर शेंदुरजनाघाट पुलिस ने तीनों सिमकार्ड विक्रेताओं के खिलाफ के साथ ही संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इन 280 सिमकार्ड की विक्री तीन वर्ष पहले की गई थी और इन तीनों लोगों ने तीन वर्ष पहले अपनी-अपनी दुकानें भी बंद कर दी थी.
जानकारी के मुताबिक शेंदुरजनाघाट के हरिश जनरल स्टोअर्स, प्रवीण एसटीडी व ओम नमो मोबाइल द्बारा की गई सिमकार्ड विक्री के संदर्भ में ग्रामीण पुलिस को मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन की ओर से विगत 11 कई को एक पत्र प्राप्त हुआ था. जिसें बताया गया था कि, मंत्रालय द्बारा अपने स्तर पर की गई जांच के मुताबिक शेंदुरजनाघाट परिसर की इन तीनों दुकानों से सिमकार्ड की विक्री हेतु एक ही फोटो, नाम, पते व दस्तावेजों का प्रयोग करते हुए कई सिमकार्ड बेचे गए है. इस रिपोर्ट के मुताबिक हरिश जनरल स्टोअर्स से 110, प्रवीण एसटीडी से 99 तथा ओम नमो मोबाइल से 71 सिमकार्ड नियमों का उल्लंघन करते हुए बेचे गए है. इस रिपोर्ट के आधार पर शें. घाट के थानेदार सतीश इंगले व ग्रामीण साइबर पुलिस ने सघन जांच की. जिसके बाद साइबर सेल के एपीआई मनीष दुबे की शिकायत पर तीनों दुकानदारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत शें. घाट पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. जिले में इस तरह की कार्रवाई होने का यह संभवता पहला मामला है.

Related Articles

Back to top button