* माल भी जब्त होगा, मनपा के उडन दस्ते तैयार
अमरावती/दि.10– महापालिका ने अगले माह के संक्रांति पर्व को देखते हुए शहर और परिसर में नॉयलॉन मांजा की विक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने का ऐलान किया. मनपा ने बताया कि, उसके उडनदस्ते तैयार है, जो प्रतिबंधित नॉयलॉन मांजा की खरीद फरोक्त रोकने की कडी निगरानी कर रहे है. ऐसा मांजा विक्री करते हुए पकडे गये, तो 1 लाख रुपए का जुर्माना और उसका पूरा माल जब्त कर लिया जाएगा.
मनपा ने कहा कि, शहर में भी नॉयलॉन मांजा का इस्तेमाल होते देखा गया है, जबकि यह मांजा पशु-पक्षियों के साथ ही इंसानों के लिए भी अत्यंत घातक है. कई लोग भूतकाल में इस मांजे से हताहत हुए हैं. कुछ की तो जान भी चली गई. ऐसे में राष्ट्रीय हरित प्राधीकरण ने मांजे पर पाबंदी लगाई है. अमरावती मनपा क्षेत्र में पाबंदी का उल्लंघन करने वाले को तुरंत 10 हजार रुपए जुर्माना और माल का स्टॉक मिलने पर 1 लाख रुपए का दंड वसूला जाएगा. मनपा ने कहा कि, उसके उडन दस्ते लगातार जांच पडताल कर रहे हैं. किसी भी दुकान में नॉयलॉन मांजा नहीं मिलना चाहिए.