अमरावतीखेल

सेमी फाइनल : बाजार और सडकों में शांति

हर व्यक्ति मोबाइल पर क्रिकेट मैच देखने में मग्न

अमरावती/दि.16– विश्व कप-2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला देखने की ललक बच्चों से लेकर बडे- बुजुर्गो व महिलाओं में रही. जिससे बुधवार को दोपहर के बाद शहर की सडकों पर सन्नाटा छा गया. दशहरा- दिवाली पर गुलजार रहे शहर के सभी मार्केट- बाजार वल्ड्र कप- 2023 के सेमीफाइनल पर वीरान रहे. दुकानों में दुकानदारों से लेकर ऑटो रिक्शा में चालक व सवारियां भी मोबाइल पर क्रिकेट का यह सेमीफाइनल देखने मग्न हो गए. वर्ल्ड कप 2023 का ऐसा खुमार छाया है, लोग टीवी और स्मार्ट फोन पर लगे रहे. अनेक को खाने पीने की भी सुधी नहीं रही .

* टीवी के सामने जमा परिवार
बुधवार 15 नंबवर को भाई दूज के कारण महिलाओं ने दिन में ही शाम के काम निपटा लिए. ताकि दोपहर के बाद क्रिकेट मैच देखने समय किसी तरह का कोई विघ्न ना पड सके. भाई दूज भी निपटाने में देरी नहीं की. पूरा परिवार दोपहर से ही भारत- न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल देखने टेलीविजन के सामने जम गया. बच्चे और बुजुर्ग भी पीछे नहीं हैं. हर कोई वर्ल्ड कप -2023 जीतने की प्रार्थना कर रहा हैं. ट्रेन, ट्रैवल्स व एसटी बसों मेें ट्रैवलिंग कर रहे लोग भी मोबाइल पर क्रिकेट मैच देखने में मग्न हो रहे है. सलून की दुकान में दाढी- कटिंग करने वाले भी आधे में यह काम छोडकर मैच देखने व्यस्त हो गए. शहर समेत जिले के ग्रामीण भागों में यही स्थिति रही.

 

Related Articles

Back to top button