अमरावती

जनमानस के लिए सेमिनार

श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ बडनेरा का उपक्रम

अमरावती/ दि.25- अमरावती के समस्त जनमानस जिसमें महिला,पुरुष, विद्यार्थी, बेटियां, बहुऐ, व्यवसाईं एवं प्रोफेशनल को आज के इस दैनिक जीवन के प्रतिस्पर्थात्मक युग में अपने अस्तित्व को बनाए रखने मे बड़ी कठिनाइयों ंंका सामना करना पड़ रहा है. इन सभी के बिच भौतिकवाद की चकाचौंध में इंसान भी बदल रहा है, सोच बदला रहा है उसका रवैया कार्य का तरीका सभी बदल रहा है, जिससे कारण समाज भी बदल रहा है. युग बदल रहा है. ऐसी स्थिति में आदमी स्वार्थ, ईर्ष्या, प्रतिस्पर्धा आदि मनोवृत्ति के कारण अपनत्व का भाव आपसी सहअस्तित्व भूल रहा है. जैसे मुझे सुख प्रिय है, वैसा ही औरों को भी प्रिय है. यह भूल कर वह आत्मकेंद्रित हो गया है. जिससे वह चिंता, अवसाद ग्रस्त होकर अनेको मानसिक व्यधियों के ग्रस्त हो गया है. अस्वस्थ हो गया है.
स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ्य समाज का निर्माण कर सकता है. इसीलिए अणुव्रत आंदोलन द्वारा स्वस्थव्यक्ति द्वारा स्वस्थ समाज का निर्माण करता है. ऐसा करने के लिए धर्म जात पात से ऊपर उठ कर सभी जन मानस के लिए जैन तेरापंथ संघ के 11 वे आचार्य तुलसी के अनुव्रत अनुषाशता युग प्रधान आचार्य महाश्रमण जी के सुशीष्य मुनीश्री आलोककुमारजी मुनीश्री हीम कुमारजी मुनीश्री लक्ष्य कुमारजी द्वारा 26 फरवरी 2023 को सुबह 9 से सुबह 11 बजे तक बडनेरा रोड स्थित श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ अमरावती द्वारा आयोजित किया गया है.
इस सन्दर्भ में एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उपरोक्त निर्णय लिया गया इस सभा में सुरेश मुनोत, अनिल कोठरी, चंदू सोजातीया, सुभाष भंडारी, प्रकाश बैद, संजय आचलिया, अनिल सुराणा, सुरेश समदड़िया, प्रकाशजी बोकड़िया, सौरभ सेठिया, सुशील बोकड़िया, नरेश कंठलिया, विनोद जांगड़ा, सुशील सेठिया, खींवसराजी, इन्दर सुराणाजी, प्रेम बोकड़िया आदि सदस्यों ने अमरावती के समस्त समाज के जनमानस के लिए उपरोक्त कार्यक्रम आयोजन कर सभी से उपस्थिति का आव्हान किया है.

Related Articles

Back to top button