* महाराष्ट्र के प्रसिद्ध विधि तज्ञों का मार्गदर्शन
अमरावती/दि.13 – जीएसटी के नये कानून में समस्याओं के साथ ही महाराष्ट्र वैट से संबंधित अभय योजना की विस्तुत जानकारी टैक्स प्रैक्टीशनर को देने के लिए 14 मई को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. अमरावती टैक्स बार एसोसिएशन, विदर्भ टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन नागपुर व जीएसटी प्रैक्टिशनर एसोसिएशन मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल महफिल इन में किया गया है.
इस कार्यशाला में जीएसटी व वैट के महत्वपूर्ण विषयों का समावेश है. इन विषयों के तज्ञ सीए आदित्य सुरते मुंबई, सीए विक्रम मेहता, एड. पार्थ बढेखा मुंबई, सीए कल्पेश शाह, सीए एड. शैलेंद्र जैन आदि मार्गदर्शन करेंगे. जीएसटी पीएएम महाराष्ट्र के अध्यक्ष सीए आलोक मेहता, उपाध्यक्ष एड. सुुनिल खुशलानी, विदर्भ टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. जगदिश शर्मा, उपाध्यक्ष सीए अजीत गोकरण, सचिव एड. नितीन गौतम, अमरावती टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. राजेश मुंधडा, उपाध्यक्ष सीए प्रवीण अग्रवाल, सचिव एड. संदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन में इस एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. इस आयोजन की सफलता के लिए सीए ललित तांबी, सीए आदित्य खंडेलवाल, एड. आशिष बजाज, एड. आतिश भंडारी विशेष प्रयास कर रहे है.