अमरावती

अमरावती सीए ब्रांच में जीएसटी पर सेमिनार 23 को

व्यापार, उद्योग से जुडे महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

अमरावती /दि.21– आगामी शनिवार दिनांक 23 जुलाई 2022 को अमरावती सीए ब्रांच पर जीएसटी में हाल ही में हुए बदलाव पर सत्र रखा गया है. यह कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध और जीएसटी गुरु माने जाने वाले सीए उमेश शर्मा, औरंगाबाद को प्रवक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है. सीए उमेश शर्मा सेंट्रल काउंसिल मेंबर है और आईसीआई कि जीएसटी इनडायरेक्ट टैक्स समिति के उपाध्यक्ष भी है. यह कार्यक्रम अमरावती सीए ब्रांच स्थित साई रीजेंसी, नियर सातुर्ना इंडस्ट्रियल एस्टेट, सीए भवन मार्ग पर सुबह 11:30 से 12:30 तक रखा गया है. यह कार्यक्रम में अधिक संख्या में जुड़ने के लिए अमरावती सीए ब्रांच के अध्यक्ष सीए पवन जाजू ने विभिन्न व्यवसायिक समुदाय, विभिन्न व्यावसायिक संघ, उद्योगपति, लेखापाल, कर व्यवसाय, आदि को आमंत्रित किया है और उन से अनुरोध किया है कि यह कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहे और इस सत्र का लाभ लें.
सीए पवन जाजू ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लेने से व्यापारियों को अपने व्यापार में फायदा होता है और भविष्य में कर में बदलाव होने के लिए दिशा मिलती है. आपको बता दें कि हाल ही में जीएसटी में बड़े बदलाव आए हैं जैसे कि कुछ वस्तु पर जीएसटी के दरों में बदलाव किए गए हैं, आटा, पनीर और दही जैसे पहले से पैक, लेबल वाले खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी, रुपये 1,000/दिन तक के टैरिफ वाले होटल के कमरों पर 12 प्रतिशत जीएसटी, 5,000 रुपये से अधिक के किराए वाले आईसीयू को छोड़कर अस्पताल के कमरों पर 5 प्रतिशत जीएसटी, टेट्रा पैक और चेक पर 18 प्रतिशत जीएसटी – हारे या बुक फॉर्म में एलईडी लैंप, स्याही, चाकू, ब्लेड, पेंसिल शार्पनर, ब्लेड, चम्मच, कांटे, करछुल, स्कीमर, स्कीमर, केक सर्वर पर 18 प्रतिशत , सोलर वॉटर हीटर पर पिछले 5 प्रतिशत के बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी, सड़कों, पुलों, रेलवे, मेट्रो, एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, श्मशान व अन्य के लिए 18 फीसदी तक वर्क ठेका, आरबीआई, इरडा और सेबी सेवाओं पर 18 प्रतिशत जीएसटी और व्यावसायिक संस्थाओं को आवासीय आवास का किराया, जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधाओं पर 12 प्रतिशत जीएसटी. यह कार्यक्रम में जीएसटी नोटिस, जांच और मूल्यांकन ऐसे गंभीर और पेचीदा मामलों पर भी चर्चा की जाएंगी. यह कार्यक्रम सभी प्रतिभागी के लिए निशुल्क रहेगा, ऐसे कार्यक्रम रखना अमरावती सीए ब्रांच का सराहनीय कदम है और इससे व्यापारी मित्रों को अपने व्यवसाय में भरपूर फायदा होगा. अधिक जानकारी के लिए अमरावती सीए ब्रांच के प्रबंध समिति के वाईस चेयरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी, सचिव सीए मधुर झंवर, कोषाध्यक्ष सीए अनुपमा, ब्रांच के सदस्यों सीए दिव्या त्रिकोटी एवं सीए साकेत मेहता से संपर्क कर सकते है.

Related Articles

Back to top button