अमरावती

18 फरवरी को राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन पर परिसंवाद

संगाबा विद्यापीठ आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग का आयोजन

अमरावती/दि.17 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग व्दारा राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन 2020 प्रौढ शिक्षा व आजीवन अध्ययन इस विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन 18 फरवरी को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक विद्यापीठ के डॉ. के.जी. सभागृह में किया गया है. सामाजिक विकास के लिए प्रौढ शिक्षा व आजीवन अध्ययन का महत्व विषद करवाए जाने के लिए आजीवन अध्ययन व विस्तार शिक्षण के माध्यम से कौशल्यपूर्ण व मूल्य शिक्षण व्दारा समाज निर्मिती इस महत्वपूर्ण घटक का राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन 2020 में अंतरभाव किया गया है. इस महत्वपूर्ण विषय पर मार्गदर्शन हो इस उद्देश्य को लेकर कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे तथा कार्यकारी कुलगुरु डॉ. विलास भाले के मार्गदर्शन में परिसंवाद का आयोजन किया गया.
परिसंवाद के पहले सत्र में पदव्युत्तर शिक्षा विभाग प्रमुख डॉ. गजानन गुल्हाने राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन 2020 संक्षिप्त समीक्षा इस विषय पर तथा दूसरे सत्र में आयएसडीएस फाउंडेशन नागपुर के संचालक प्रा.आनंद मांजरखेडे, मागासवर्गीय समाज के विकास के लिए स्वयंसेवी संस्था व स्थानीय संस्था में आजीवन शिक्षण का महत्व तथा तीसरे सत्र में लर्निंग व एम्पॉवरमेंट के प्रशिक्षक प्रा. पी.ए. वर्‍हाडपांडे प्रौढ शिक्षण मान संसाधन कार्यक्रम विषय पर मार्गदर्शन करेंगे. परिसंवाद का सीधा प्रसारण विद्यापीठ व्दारा दिए गए संकेत स्थल पर प्रसारित किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल के मो. नं. 8888855679 पर संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button