अमरावती

सोयाबीन बीज प्रक्रिया व रोग व्यवस्थापन पर चर्चासत्र

पी.आर. पोटे पाटिल कृषि महाविद्यालय का आयोजन

अमरावती/दि.14 – स्थानीय पी.आर. पोटे कृषि महाविद्यालय द्बारा सोयाबीन बीज प्रक्रिया व रोग व्यवस्थापन इस विषय पर चर्चासत्र का आयोजन किया गया था. यह आयोजन वनस्पती शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक राहुल कलसकर के द्बारा किया गया था. चर्चासत्र में प्रादेशिक सोयाबीन संशोधन केंद्र अमरावती के वनस्पती रोग शास्त्र विभाग के तज्ञ सहायक प्राध्यापक राजू धवडे ने उपस्थित किसानों को सविस्तार जानकारी देकर मार्गदर्शन किया. प्रा. धावडे ने सोयाबीन फसल को बचाने हेतु व बीज प्रक्रिया के महत्व को विषद किया तथा व्यवस्थापन को लेकर चर्चा की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.आर. पोटे कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य पी.डी. देशमुख ने की थी. प्राचार्य देशमुख ने भी चर्चासत्र में उपस्थित किसानों को मार्गदर्शन किया व विविध विषयों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का प्रास्ताविक उपप्राचार्य डॉ. आय.एस. ठाकरे ने किया. इस अवसर पर सोयाबीन के विषय में किसानों द्बारा प्रश्न पूछे गए जिसका जवाब भी आयोजकों द्बारा दिया गया. सभी उपस्थितों का सहायक प्राध्यापक राहुल कलसकर ने आभार माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कृषि महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए. महाविद्यालय द्बारा सफल आयोजन किए जाने पर संस्था अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button