अमरावतीमहाराष्ट्र

13 मार्च को सिनेट की सभा

प्रश्न व प्रस्तावों हेतु तीन दिन का समय

अमरावती/दि.14– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की अधिसभा आगामी 13 मार्च को होने जा रही है. जिसकी अनुमति के लिए विद्यापीठ प्रशासन ने राज्यपाल रमेश बैस के पास पत्र भेजा है. नवनियुक्त कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते द्वारा पदभार स्वीकार किये जाने के बाद यह उनकी पहली सिनेट सभा रहेगी. वहीं दूसरी ओर सिनेट सदस्यों को उनके पश्न व प्रस्ताव पेश करने के लिए 16 फरवरी तक समय दिया गया है. ऐसे में केवल तीन दिन का समय मिलने के चलते सिनेट सदस्यों को अपने प्रश्नों व प्रस्ताव पेश करने में काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना भी करना पड सकता है.

जानकारी के मुताबिक बजट को देखते हुए विद्यापीठ प्रशासन ने 13 मार्च कोे अधिसभा लेेने की तैयारी शुरु की है. प्रतिमाह शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति तथा रिक्त पदों की बढती संख्या के चलते विद्यापीठ के प्रशासकीय कामकाज में काफी समस्याएं व दिक्कतें पैदा हो रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए विद्यापीठ शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष अजय देशमुख द्वारा सरकार के समक्ष लगातार पदभर्ती हेतु प्रयास किये जा रहे है. परंतु सरकार ने अब तक इस संदर्भ में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है.

Related Articles

Back to top button