अमरावती

आईटी पार्क निर्माण का प्रस्ताव मंजूर करके राज्य शासन को भेजें

भाजपा युवा मोर्चा का महापौर व पक्षनेता को निवेदन

अमरावती/दि.11 – शहर में अत्याधुनिक आईटी पार्क निर्माण करने की मांग अब जोर पकड रही है. इसलिए भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बादल कुलकर्णी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महापौर चेतन गावंडे व मनपा पक्ष नेता तुषार भारतीय को निवेदन सौंपकर मनपा की आमसभा में इस संदर्भ में प्रस्ताव मंजूर करके राज्य सरकार को भेजने की मांग की. निवेदन में कहा गया है कि, अमरावती विभागीय जिला होने के बाद भी यहां के सुशिक्षित युवा विशेष रुप से इंजीनिअर्स जिले के बाहर नौकरी अथवा व्यवसाय करने के लिए जाते हैं. विगत 10 वर्षों में 30 हजार से अधिक लोगों ने जिले के बाहर पलायन किया है. इसीलिए अमरावती में अत्याधुनिक आईटी पार्क निर्माण होने के लिए आवाज उठने लगी है. उसी प्रकार राज्यमंत्री सतेज पाटील ने भी कहा है कि, अमरावती में आईटी पार्क शुरु हो, इसलिए राज्य सरकार भी इच्छूक है. इसी मांग को लेकर बादल कुलकर्णी के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा के अनेक पदाधिकारियों ने भी यह मांग उठाई है. यह मुद्दा अमरावती के हित का तथा सर्वांगीण विकास का है, इसलिए मनपा भी इस दिशा में सकारात्मक उठाएगी, ऐसा महापौर तथा पक्ष नेता ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया. इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल के सुरज जोशी, श्याम साहु, अखिलेश किल्लेदार, तुषार चौधरी, कार्तिक सामदेकर, सौरभ पिंपलकर, शुभम तिखिले, ब्रिजेश चव्हाण, मनाल गाडगे, मंदार नानोटी, अनंत गावंडे, अमोल ढोके आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button