किसान-खेतिहर मजदूरों के प्रतिनिधि के रूप में दिनेब बूब को लोकसभा में भेजें
विधायक बच्चू कडू का आह्वान
* अडगांव में भव्य प्रचार सभा
अमरावती/दि.17 -जाति, धर्म और झंडे की राजनीति में कृषि, किसान और खेतिहर मजदूरों का विषय को समाप्त कर दिया गया. इसलिए अब ऐसी गडबडी युक्त राजनीति को बाहर करने का समय आ गया है. किसानों और खेतिहर मजदूरों के प्रतिनिधि के रूप में प्रहार के उम्मीदवार दिनेश बूब को लोकसभा में भेजें, यह आह्वान प्रहार के सर्वेसर्वा विधायक बच्चू कडू ने किया. साथ ही उन्होंने यह उम्मीद जताई कि, निर्वाचन क्षेत्र के किसान, खेतिहर मजदूर अपने दम पर और ताकत के बल पर दिनेश बूब को निर्वाचित करेंगे.
अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रहार के उम्मीदवार दिनेश बूब के समर्थन में तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के नेर पिंगलाई परिसर में आने वाले अडगांव में विशाल प्रचार सभा का आयोजन किया गया था. इस प्रचार सभा में बच्चू कडू बोल रहे थे. इस अवसर पर मंच पर उम्मीदवार दिनेश बूब, संजय देशमुख, संजय कुरलकर, वसू महाराज, नंदकिशोर काले, डहाणे, देशपांडे, विजय देशमुख आदि मान्यवर उपस्थित थे. इस समय विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, कांग्रेस और भाजपा जैसे पार्टियों को सत्ता जाने पर किसानों का स्मरण होता है. लेकिन सत्ता में रहने पर किसानों की याद क्यों नहीं आती? यह सीधा सवाल उन्होंने सत्ताधारी व विपक्षों से करते हुए जोरदार प्रहार किया. किसान, खेतिहर मजदूरों का प्रतिनिधि जिस समय चुनाव जितेगा तब गांव का विकास निश्चित होगा, यह विश्वास व्यक्त करते हुए इस चुनाव में हम किसान और खेतिहर मजदूरों के मुद्दे लेकर सामने आए है. अब तक मतदाताओं ने मतदान किया लेकिन समस्याओं का क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं. इसलिए अब समय आ गया है कि, अपने विचारों को प्रगल्भ करते हुए बाबासाहेब आंबेडकर ने दिए मतदान के अधिकार का सही प्रयोग करते हुए अपने अधिकार के व्यक्ति और किसान-खेतिहर मजदूरों के प्रतिनिधि के रूप में दिनेश बूब को लोकसभा में भेजने का आह्वान विधायक बच्चू कडू ने ग्रामवासियों से किया. उन्होंने यह भी कहा कि, आज कृषि और किसानों की अवस्था दयनीय हो गई है. ऐसी स्थिति में भी धर्म के पीछे लग रहे है. जाती, धर्म की आड में राजनीति करने की इस व्यवस्था को उखाडकर फेंकने की आज जरूरत निर्माण हो गई है. देश में किसानों की जनसंख्या अधक है. जाति-धर्म में उन्हें बांटकर रख दिया है. इसलिए इस पर विचार कर बदलाव जाएं. दिनेश बूब जैसा सच्चा उम्मीदवार मैदान में खडा है. उन्हें समर्थन देने का अपील करते हुए बच्चू कडू ने कहा कि, यह जन आंदेालन है. इसमें हर व्यक्ति ने सहभागी होने और मदद करने की अपेक्षा व्यक्त की. इस अवसर पर प्रहार के उम्मीदवार दिनेश बूब ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया. प्रचार सभा में अडगांव नेरपिंगलाई व परिसर के ग्रामवासी, प्रहार कार्यकर्ता व पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.