अमरावतीमहाराष्ट्रविदर्भ

मुख्यमंत्री को भेजे दूध के पैकेट

भाजपा व सहयोगी संगठनाओं का अनुठा आंदोलन

प्रतिनिधि/ दि.२०

अमरावती– गाय के दूध को १० रुपए प्रति लीटर, दूध पाउडर को ५० रुपए प्रति किलो अनुदान दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर भाजपा, रयत क्रांति संगठना, शिवसंग्राम, रासप, रिपाई आ. ने अनुठा आंदोलन करते हुए जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दूध के पैकट भेजते हुए ज्ञापन सौंपा. राज्यव्यापी आंदोलन की श्रृंखला में आज अमरावती में भी अनुठा आंदोलन करते हुए सौंपे ज्ञापन के अनुसार महाराष्ट्र के किसानों पर लगातार खतरा मंडराते जा रहा है. बैंक व्दारा किसानों को कर्ज नहीं दिया जाता. नकली सोयाबीन बीज के कारण फिर से बुआई करना पड रहा है. युरिया खाद की कमी व कालाबाजारी, कोकण के किसानों की बेमौसम बारिश की वजह से हुआ भारी नुकसान, कई जगह अधिक बारिश से फसल बर्बाद हुई है, इस तरह विभिन्न समस्याओं से घिरे किसानों को शासन की ओर किसी तरह की राहत नहीं दी गई. ऐसे मुसिबत के समय में दूध की कीमत कम करने के कारण दुग्ध उत्पादक किसानों की दयनीय स्थिति हो गई है. ज्ञापन में उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में रोजाना १ करोड ४० लाख लीटर गाय के दूध का उत्पादन होता है. इसमें से ३५ लाख लीटर सहकारी संघ की ओर से खरीदी किया जाता है. ९० लाख लीटर दूध निजी संस्था व डेअरी के माध्यम से खरीदा जाता है. १५ लाख लीटर दूध किसान खूद होटल व ग्राहकों तक पहुंचाते है. शासकीय योजना के व्दारा केवल १ लाख लीटर दूध खरीदा जाता है. कोरोना के लॉकडाउन में दूध की बिक्री ३० प्रतिशत कम हो गई है. शहर के होटल, चाय की दुकान बंद होने के कारण दूध की मांग कम हो गई है. दूध को बहोत कम भाव दिया जा रहा है, इस वजह से दूध उत्पादन का खर्च भी नहीं निकल पा रहा. शासन व्दारा १० लाख लीटर दूध २५ रुपए प्रति लीटर दर से खरीदने की घोषणा की थी मगर हकीकत में ७ लाख लीटर दूध ही खरीदा जा रहा है. मंत्रियों से संबंध रहने वाले दूध संघ व्दारा शासन दूध खरीद रहा है. अन्य किसानों व दूध उत्पादकों को शासन ने हवा में छोड दिया है. इस बात को गंभीरता से लेते हूए गाय के दूध को प्रति लीटर १० रुपए अनुदान, दूध पाउडर को प्रति किलो ५० रुपए अनुदान, शासन की ओर से ३० रुपए प्रति लीटर दूध खरीदी ऐसी मांग को लेकर आज अनुठा आंदोलन करते हुए जिलाधीश के माध्यम से गाय का दूध मुख्यमंत्री व संयोगी मंत्रियों के लिए भिजवाते हुए उपरोक्त मांगे मंजूर करने की मांग की. ज्ञापन सौंपते समय भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व कृषि मंत्री डॉ.अनिल बोडे, भाजपा जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी, विलास तायडे, सुधीर पावडे, राजू मेटे, श्रीकांत धानोरकर, रुपेश दुबे, ललित समतुरकर, प्रशांत शेगोकार, रवि घुरडे, दिपक अनासाने समेत भाजपा, रयत क्रांति संगठना, शिवसंग्राम, रासप, रिपाई आ.के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.  पत्थर का अभिषेक कर दूध आंदोलन किसानों के हित में विभिन्न मांगों को लेकर आज से पूरे राज्यभर में अनुठा दुध आंदोलन शुरु किया गया. अकोला, अहमदाबाद व राज्य के अन्य क्षेत्रों में इस अनुठे आंदोलन की पत्थर का दूध से अभिषेक कर शुरुआत की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button