शिष्यवृत्ती योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक भेजे
अमरावती/दि.22– राष्ट्रीय आर्थिक दुर्बल घटक शिष्यवृत्ती (एन.एम.एम.एस) व दिव्यांग विद्यार्थियोें के लिए पूर्व मैट्रिक शिष्यवृत्ती के लिए नये व नुतनीकरण आवेदन ऑनलाइन पध्दती से भरना शुरू है. इस योजना के लिए पात्र विद्यार्थियो व्दारा एनएसपी 2.0 पोर्टल पर शनिवार 31 अगस्त तक करने का आवाहन शिक्षणाधिकारी (योजना) निखील मानकर ने किया है.
राष्ट्रीय आर्थिक दुर्बल घटक शिष्यवृत्ती (एन.एम.एम.एस.) वर्ष 2023-24 में परीक्षा व्दारा चयन हुए विद्यार्थियों को (कक्षा 9वीं) नये अर्ज आधारनुसार भरना आवश्यक है. इसी तरह कक्षा दसवीं व बारहवीं में विद्यार्थियों को नुतनीकरण आवेदन भरना आवश्यक है. अमरावती जिला में नये 309 विद्यार्थी व नुतनीकरण में 680 विद्यार्थी पात्र है. सभी पात्र विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन एसीपी 2.0 पोर्टल पर भरना आवश्यक है. एन.एम.एम.एस. व दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए मैट्रीक पूर्व शिष्यवृत्ती के नये व रिनिव्यू आवेदन शाला स्तर पर 15 सितंबर 202 व जिला स्तर पर आवेदन की जांच 30 सितंबर तक पूरा करें. इस समय के पूर्व शाला स्तर पर नये व रिनिव्यू आवेदन कीजांच करना जरुरी है. डिफेक्ट किया गया. आवेदन आवश्यक किए गए आवेदन आवश्यक वे सुधारित समय पूर्व ऑनलाइन भर कर जांच पूरा करें. बताए गए समयावधी में नये व रिनिव्यू आवेदन ऑनलाइन एसीपी 2.0 पोर्टल पर भरना व जांच करना तथा पात्र विद्यार्थी शिष्यवृत्ती के लाभ से वंचित रहने पर संबंधित पर जवाबदारी निश्चित की जाएगी. ऐसी जानकारी शिक्षणाधिकारी ने दी.