अडसूल को बाहरी पार्सल बोलने वालों का पार्सल बाहर भेजो
दर्यापुर में गरजे सीएम एकनाथ शिंदे
* महायुति में रहकर खिलाफ काम करने वाले राणा पर साधा निशाना
* शिवसेना प्रत्याशी अभिजीत अडसूल के लिए किया जबर्दस्त प्रचार
* विविध योजनाओं का उल्लेख कर महायुति सरकार की वापसी को बताया जरुरी
अमरावती/दर्यापुर /दि.12- अमरावती संसदीय क्षेत्र सहित दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र को शिवसेना के मजबूत गढ बनाने वाले पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल व पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल कट्टर शिवसैनिक है. ऐसे में उन्हें अमरावती व दर्यापुर के लिए बाहरी पार्सल कहा जाना पूरी तरह से गलत है और जो लोग ऐसा कह रहे है अब जरुरत आ गई है कि, ऐसे लोगों द्वारा दर्यापुर क्षेत्र की जनता पर लादे जा रहे पार्सल को दर्यापुर से बाहर का रास्ता दिखाया जाये. इस आशय का प्रतिपादन शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता व राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा आज दर्यापुर में किया गया.
दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के तहत शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी बनाये गये कैप्टन अभिजीत अडसूल का प्रचार करने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे का आज दर्यापुर में आगमन हुआ था. जहां पर एक विशालकाय जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने उपरोक्त प्रतिपादन करते हुए विधायक रविराणा पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि, विधायक रवि राणा द्वारा महायुति में शामिल रहकर महायुति के खिलाफ काम किया जा रहा है. इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर साथ में हो, तो साथ में रहकर काम करों और अनुशासन भंग बिल्कुल भी न करो. क्योंकि हमारे लिए महायुति की सरकार बनाने हेतु हर एक सीट बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में जो साथ रहकर काम करेगा, उसका पूरा सम्मान होगा और विश्वासघात करने वालों से भी बराबर निपटा जाएगा.
* अडसूल पिता-पुत्र बालासाहब के सच्चे शिवसैनिक
इस समय अपने संबोधन में सीएम एकनाथ शिंदे ने पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल को शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे का सच्चा शिवसैनिक बताते हुए कहा कि, 50 वर्षों से राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन में रहने वाले पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल ने महाराष्ट्र के गांव-गांव सहित देश के अन्य राज्यों तक बालासाहब के विचारों व शिवसेना को पहुंचाने का काम किया. वहीं आज उनके बेटे कैप्टन अभिजीत अडसूल भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए शिवसेना को आगे बढाने का काम कर रहे है. साथ ही अडसूल पिता-पुत्र ने कभी भी शिवसेना के विचारों व सिद्धांतों के साथ कभी कोई समझौता नहीं किया.
* मूर्ति लहान है, लेकिन कीर्ति महान है
इस समय दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र से शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी रहने वाले अभिजीत अडसूल के लिए ‘मूर्ति लहान, पण कीर्ति महान’ इस मराठी कहावत का प्रयोग करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि, भले ही इस समय अभिजीत अडसूल दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वे हमेशा ही दर्यापुर व अंजनगांव क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न कामों के प्रस्ताव लेकर मुंबई स्थित मंत्रालय में अक्सर आते है और उनके द्वारा किये गये प्रयासों की बदौलत ही दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में मुर्हादेवी व जगदंबा मंदिर के विकास हेतु करोडों रुपयों की निधि उपलब्ध कराई गई.
* जनता के हितों को ध्यान में रखकर की थी बगावत
इसके साथ ही सीएम शिंदे ने अपनी सरकार द्वारा अमरावती जिले व विदर्भ क्षेत्र के विकास हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं किये जा रहे विभिन्न कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि, यह सरकार सर्वसामान्यों के हितों का ध्यान रखने वाली सरकार है. यहीं वजह है कि, जब हमें इस बात का एहसास हुआ कि, महाविकास आघाडी की सरकार में सर्वसामान्यों के हितों का ेकोई ध्यान नहीं रखा जा रहा तथा सरकार में शामिल घटक दलों व राजनेताओं की राजनीति केवल अपनी सत्ता को बचाये रखने तक ही सीमित हो गई है, तो हमने खुद को उस सरकार से अलग करते हुए जनता के हितों की रक्षा करने वाली सरकार का गठन किया. जिसे कुछ लोग आज भी बगावत कहते है. लेकिन वह बगावत हमारी नजर में अपनी तरह की एक क्रांति थी.
* लाडली बहन योजना का विरोध करनेवालों को उनकी जगह दिखाओ
इस समय अपने संबोधन में सीएम शिंदे ने कहा कि, जब राज्य सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं व युवतियों हेतु लाडली बहन योजना शुरु की गई थी. तब विपक्ष के नेताओं ने इस योजनाओं का विरोध करने के साथ ही योजना को बंद करने हेतु अदालत में याचिकाएं तक दायर की थी और आज जब यह योजना सफलतापूर्वक चल रही है ओर महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है, तो विपक्षी गठबंधन भी उनकी सरकार आने पर ऐसी ही योजना चलाने की घोषणाएं कर रहा है. लेकिन यह नहीं भुला जाना चाहिए कि, कांग्रेस द्वारा ऐसी ही घोषणाएं करते हुए राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व तेलंगणा की सत्ता हासिल की गई थी. जहां पर कांग्रेस द्वारा ऐसी योजनाओं को कुछ समय चलाकर बंद भी कर दिया गया. यानि कांग्रेस ने हमेशा ही झूठ बोलकर सत्ता हासिल की. साथ ही मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने हेतु फेक नेरेटीव भी चलाये.
* एक बार जो कमिटमेंट कर दिया, तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता
– जो हम बोलते है, वो जरुर करते है और जो नहीं बोलते, वो भी करते है
अपनी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना और किये जा रहे कामों के बारे मेें जानकारी देते समय सीएम शिंदे ने लगभग फिल्मी अंदाज में डायलॉग मारा कि, मैंने अगर एक बार कमिटमेंट कर दिया, तो फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, वे जो बोलते है, उसे जरुर करते है. साथ ही कई बार ऐसे काम भी करते है, जिसके बारे में पहले से कुछ नहीं बोलते. सीएम शिंदे ने कहा कि, राज्य की एक युवती द्वारा अपनी पढाई के आडे आ रही परिवार की आर्थिक तंगी से त्रस्त होकर आत्महत्या किये जाने की खबर ने उन्हें विचलित कर दिया था. जिसके तुरंत बाद उन्होंने राज्य में सभी लडकियों के लिए उच्च शिक्षा को नि:शुल्क कर दिया. इस बारे में पहले से कोई योजना तय नहीं थी. साथ ही अब छात्रों की उच्च शिक्षा को भी नि:शुल्क करने की योजना पर काम हो रहा है. इसके अलावा किसानों को पूर्ण कर्जमाफी देने की योजना भी बनाई जा रही है.
* हमारी डबल इंजिन की सरकार
इस समय सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि, इस वक्त केंद्र में एनडीए की सरकार है और राज्य में महायुति की सरकार बनती है, तो महाराष्ट्रवासियों को डबल इंजिन वाली सरकार मिलेगी और राज्य की केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का भरपूर फायदा भी मिलेगा. महाराष्ट्रवासियों ने यह नहीं भूलना चाहिए कि, कांग्रेस की नेतृत्व वाली युपीए की सरकार के समय आम जनता को किन-किन तकलीफों और दिक्कतों का सामना करना पडता था, लेकिन वर्ष 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का गठन होते ही आम जनता का जीवन बेहद सहज हो गया. अत: दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र सहित महाराष्ट्रवासियों ने महायुति के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाना चाहिए.