अमरावतीमहाराष्ट्र

ब्रेकअप के बाद पूर्व प्रेमिका के पति को भेजे फोटो

युवती की बदनामी करने वाले कापुसतलनी के युवक के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती /दि.17– ब्रेकअप के बाद पूर्व प्रेमिका के होने वाले पति को उसके फोटो भेजकर बदनामी की गई. 13 मार्च को सुबह यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में 23 वर्षीय युवती की शिकायत पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने कापुसतलनी निवासी त्रिशरण के खिलाफ विनयभंग व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
स्पर्धा परीक्षा की ट्यूशन रहते संबंधित युवती की त्रिशरण से पहचान हुई. तीन साल तक रिलेशनशिप में रहते आरोपी उस पर संदेह करता रहने से 6 माह पूर्व उनमें ब्रेकअप हो गया. चार माह पूर्व शिकायतकर्ता युवती का टाकरखेडा निवासी एक युवक से रिश्ता तय हुआ. इसके बाद भी आरोपी उसे कॉल कर शादी के लिए दबाव डाल रहा था और बदनामी करने की धमकी दे रहा था. तब युवती ने उसे समझाया भी था.

* होने वाला पति पहुंचा युवती के घर
13 मार्च को सुबह युवती का होने वाला पति उसके घर पहुंचा. आरोपी त्रिशरण द्वारा उसके वॉट्सएप पर भेजे गये फोटो की जानकारी युवती को दी. लेकिन यह फोटो एक बार ही ओपन होने के बाद दोबारा नहीं खुल रहे है. केवल एक फोटो में युवती बैठी दिखाई दे रही है, जबकि पीछे खडे व्यक्ति ने उसके चेहरे पर एडिटींग कर खुदका चेहरा छुपाया दिखाई देता है. इस कारण शिकायतकर्ता युवती सहित उसके परिजनों को झटका लगा. आखिरकार युवती ने 13 मार्च की रात अंजनगांव सुर्जी पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.

Back to top button