अमरावती

मधुमक्खी पालन योजना के लिए प्रस्ताव भेजें

अमरावती/दि.8 – महाराष्ट्र राज्य खादी व ग्रामोद्योग मंडल की ओर से मधुमक्खी पालन योजना 18 जून 2019 से संपूर्ण राज्य में चलाई जा रही है. इस योजना अंतर्गत पात्र व्यक्ति के अलावा संस्थाओं की ओर से योजना का लाभ पाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं. इस योजना अंतर्गत लाभार्थियों के शहद उद्योग, शहद उद्योग का निःशुल्क प्रशिक्षण, सामग्री पर 50 फीसदी अनुदान व 50 फीसदी स्वयं निवेश, सरकार के समर्थ मूल्य भाव में शहद खरीदने विशेष प्रशिक्षण की सुविधा, मधुमक्खी सुरक्षा व संवर्धन, जनजागृति आदि की जानकारी दी जाती है.
योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये महाराष्ट्र राज्य खादी व ग्रामोेद्योग मंडल, जिला उद्योग केंद्र के फोन नं. 0721, 2662762 पर संपर्क किया जा सकता है. जिले के युवकों व संस्थाओं से इस योजना का लाभ लेने का आवाहन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप चेचरे ने किया है.

Related Articles

Back to top button