अमरावती

जिले में ग्रामपंचायत भवन के निर्माणकार्य करने हेतु प्रस्ताव भेजे

सांसद नवनीत राणा ने पत्र द्वारा की मांग

अमरावती/दि.24 – जिले जिन गांवों में ग्राम पंचायत मंजूर है लेकिन ग्रा.पं. की इमारत नहीं, ऐसे स्थानों पर ग्रामपंचायत भवन का निर्माणकार्य करने के लिए केंद्रीय ग्रामविकास व पंचायतराज मंत्री को प्रस्ताव भेजने की मांग वाला पत्र सांसद नवनीत राणा ने जि.प. मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश पांडा से की है.
ग्रामपंचायत भवन की इमारत के लिए 30 लाख रुपए निधी मंजूर करने की मांग सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री गिरीराज सिंग एवं राज्यमंत्री कपिल पाटील को पत्र द्वारा की है. इस संबंध का प्रस्ताव भारत सरकार के ग्रामविकास मंत्रालय में भेजने की मांग मुख्य कार्यकारी अधिकारी पांडा से की गई. इस मांग का निवेदन सांसद नवनीत राणा क कार्यालय के सचिव उमेश ढोणे ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी पांडा को सौंपा.
अमरावती तहसील के सावंगा, गोपालपुर, पिंपलविहिर, नांदुरा, लष्करपुर, कस्तुरा, शेवती जहागीर में ग्रामपंचायत भवन का निर्माण कार्य होना जरुरी है. वहीं भातकुली तहसील के शिवणी बु., गणोरी, म्हैसपुर, निरुल गंगामाई, अचलपुर तहसील में निम्दारी, वासनी बु., निंभारी, हिवरा, रासेगांव, देवमाली, मोर्शी तहसील में ब्राह्मणवाडा, अडगांव, शिरजगांव, तिवसा तहसील में वाठोडा खु.,दर्यापुर तहसील में चंद्रपुर,पेठ इतबारपुर,धामोरी,बोराला,तेलखेडा, जसापुर, सांगलुद, दारापुर,चंडीकापुर,येरंडगांव,रुस्तमपुर,घडा,हिंगणी मिर्जापुर, सासन, रामापुर, अंजनगांवसुर्जी तहसील में पिंपलगव्हाण, एकलारा, निंभारी, धारणी तहसील में झिल्पी, काकरमल, मांडवा, राजपुर,चाकर्दा, मांगीया, राणापिसा, दादरा, काटकुंभ, चिखलदरा तहलीस में नागपुर, आकी, गडगभांडुम, बदनापुर, बागलिंगा, चिंचखेडा, जामली आर, भुलोरी आदि गांवों में प्रत्येकी 30 लाख रुपए ग्रामपंचायत भवन निर्माणकार्य करने के संदर्भ में प्रस्ताव केंद्र सरकार के ग्रामविकास मंत्रालय में प्रस्तुत करें, इस विषय का निवेदन उमेश ढोणे ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी पांडा को सौंपा.

Related Articles

Back to top button