अमरावती

उत्कृष्ठ खिलाडी पेंशन योजना के लिए प्रस्ताव भिजवाए

जिला क्रीडा अधिकारी Ganesh Jadhav का आहवान

अमरावती/दि.16 – ऑलम्पिक, कॉमन वेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स आदि स्पर्धाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को आर्थिक मदद करने हेतु भारत सरकार द्बारा पेंशन योजना लागू की गई है. जिसमें इस योजना में खिलाडी भारत का निवासी होना आवश्यक है. उस खिलाडी ने ऑलम्पिक, पैराऑलम्पिक गेम्स,कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स व वर्ल्डकप आदि स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक, रौप्य पदक व कास्य पदक प्राप्त किया हो. ऐसे खिलाडियों को सरकार द्बारा मासिक मानधन देने का प्रावधान किया है.
सक्रिय खेलों से सेवानिवृत्त हुए ऑलम्पिक, पैराऑलम्पिक गेम्स प्राविण्य सूची धारक खिलाडियों को 20 हजार रुपए, स्वर्ण पदक, वर्ल्डकप व एशियन गेम्स स्पर्धा में समाविष्ठ खिलाडियों को 16 हजार व रौप्य तथा कास्य पदक प्राप्त खिलाडियों को 14 हजार, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स के खिलाडियों को 14 हजार का प्रावधान किया गया है.
इस संदर्भ में पात्र खिलाडी आवश्यक दस्तावेज सहित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाए. आवेदन पर संबंधित राष्ट्रीय खेल संगठना के अध्यक्ष सचिव या उप सचिव तथा आयुक्त के हस्ताक्षर से प्रस्ताव भिजवाए जाए. राज्य के अधिक से अधिक खिलाडी इस योजना का लाभ ले ऐसा आहवान क्रीडा संचनालय व जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव ने किया.

Related Articles

Back to top button