अमरावतीमुख्य समाचार

सेंधमारी 24 घंटे में उजागर

दो नाबालिग से 3.75 लाख बरामद

धारणी/दि.27- धारणी के टिंगर्‍या रोड पर स्थित रमीज अब्दुल कादर डोसानी के घर से 3.90 लाख रुपए की चोरी की घटना का धारणी पुलिस और अपराध शाखा ने 24 घंटे के अंदर पता लगा लिया है. दो नाबालिग को गिरफ्तार कर उनसे 2.59 लाख रुपए नगद और चुराए गए पैसे से खरीदी गई सोने की दो चेन बदामद कर ली है. यह कार्रवाई निरीक्षक सुरेेंद्र बेलेखेडे, तपन कोल्हे के नेतृत्व में सचिन थोरात, उपनिरीक्षक रिना सदार, अमलदार वसंत चव्हाण, संजय मिश्रा, सुहास डहाके,जगत तलेगोटे, शेख गणी, रविंद्र वानखडे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, चालक संजय प्रधान ने की. एसडीपीओ धारणी अतुल नवगिरे का मार्गदर्शन मिला.

 

Back to top button