अमरावती

50 हजार से अधिक मालमत्ता कर बकायादारों को भेजी नोटीस

31 दिसंबर तक बकाया कर पर देना होगा 2 प्र.श. जुर्माना

अमरावती/दि.8-शहर के जिन मालमत्ता धारकों पर 50 हजार से अधिक मालमत्ता कर बकाया हो, उनसे कर वसुली की प्रक्रिया शुरु होकर, झोन कार्यालय द्वारा उन्हें नोटीस भेजने की कार्यवाही शुरु की गई है. 31 दिसंबर के बाद बकाया मालमत्ता कर पर 2 प्रतिशत जुर्माना भी वसुला जाएगा.
मालमत्ता कर यह मनपा की आय का प्रमुख स्त्रोत होने से उसकी अधिकाधिक वसुली किस तरह की जा सकेगी, इसलिए फिलहाल बड़े पैमाने पर प्रयास शुरु है. आज तक अनेक शासकीय कार्यलय व बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कर बकाया था. लेकिन उन्हें नोटीस देकर शासकीय कार्यालयों व प्रतिष्ठानों से कर वसुल किया गया.
अब शहर के जिन नागरिकों पर 50 हजार से अधिक मालमत्ता कर बकाया है, उनसे मनपा द्वारा 31 मार्च तक अधिकाधिक कर्ज वसुली का लक्ष्य निर्धारित किए जाने की जानकारी कर निर्धारण व संकलन अधिकारी ने दी. अब तक सिर्फ 50 प्रतिशत ही कर वसुला गया.इन चार महीनों में शेष 50 प्रतिशत कर वसुल करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास करने होंगे. मनपा को मालमत्ता कर द्वारा प्रति वर्ष 36 करोड़ रुपए मिलते हैं. वहीं गत वर्ष का 11 करोड़ रुपए कर भी बकाया है. वह भी इस बार वसुल करना पड़ेगा. यानि मनपा को 2021-22 इस आर्थिक वर्ष में कुल 47 करोड़ रुपए कर वसुल करना पड़ेगा. इनमें से अब तक करीबन 19 करोड़ रुपए मालमत्ता कर वसूल हुआ है. गत वर्ष इसी कालावधि में 21 करोड़ 30 लाख रुपए कर प्राप्त हुआ था.
फोन पे, गुगल पे द्वारा भरने की सुविधा
मालमत्ता धारकों के लिए मनपा ने फोन पे, गुगल पे एवं ऑनलाईन पद्धति से पॉस मशीन द्वारा मालमत्ता कर भरने की सुविधा की गई है. यह आदत पड़ने के बाद नागरिकों को समय पर कर भरने में सुविधा होने के साथ ही इस कारण उनके समय की बचत होगी. जिस समय मालमत्तात धारकों के पास कर भरने केक लिए पैसे होंगे उस समय कर भरना संभव है.
नोटीस देने कहा
झोननिहाय जिन मालमत्ता धारकों पर कर बकाया है. उन्हें नोटीस झोन कार्यालय को देने कहा गया है.
– महेश देशमुख, कर निर्धारण व संकलन अधिकारी

Related Articles

Back to top button