चयन समिति के अभाव में वरिष्ठ कलाकारों को मानधन नहीं मिला
समाज कल्याण विभाग में प्रस्ताव धूल खा रहा
अमरावती/ दि. 10- संपूर्ण जीवन कला, संगीत व साहित्य सेवा के लिए बितानेवाले जिले के वरिष्ठ कलाकारों का मानधन योजना का प्रस्ताव चयन समिति के अभाव में जिला परिषद समाज कल्याण विभाग में धूल खाता पडा है. जिसके कारण अब समिति का गठन कब होगा और चयन कब होगा, इस ओर कलाकारों का ध्यान लगा है.
शासन की विविध योजना की जानकारी कला पथक कीर्तन के माध्यम से कर रहे है. इन कलाकारों का शासन की ओर से हर माह में मानधन दिया जाता है. इसके लिए समिति के माध्यम से कलाकारों क चयन करके उनका मानधन उनके बैंक खाते में जमा किया जाता है. हर साल प्रत्येक जिले से जिला परिषद समाज कल्याण विभाग द्बारा प्रस्ताव मंगाए जाते है. उसके बाद मानधन चयन समिति की बैठक में कलाकारों माध्यम से चयन किया जाता है.
वरिष्ठ साहित्यिको में से समिति की बैठक के लिए प्रयास किया जाता है. किंतु समिति न होने का कारण बताकर कलाकारों को वापस भेजे जाने पर कलाकारों में तीव्र नाराजी दिखाई दे रही है.