अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप लोकनिर्माण विभाग के वरिष्ठ सहायक निलंबित

सीईओ संजीता मोहपात्रा ने जारी किये आदेश

अमरावती /दि.13– जिप लोकनिर्माण विभाग के वरिष्ठ सहायक प्रवीण वानखडे को निलंबित किये जाने के आदेश सीईओ संजीता मोहपात्रा ने जारी किये निविदा प्रक्रिया में अपनी मर्जी के ठेकेदार को काम दिये जाने की शिकायत महाराष्ट्र राज्य ठेकेदार महासंघ अमरावती एवं युवक कांग्रेस की ओर से की गई थी. निलंबन की समयावधि में उनका मुख्यालय जलापूर्ति उपविभाग वरुड में तय किया गया है. साथ ही आदेश दिये गये है कि, उपविभागीय अभियंता की अनुमति के बिना वे मुख्यालय नहीं छोड सकते.
उनके खिलाफ मर्जी के ठेकेदारों को काम देने की शिकायत महाराष्ट्र राज्य ठेकेदार महासंघ अमरावती व युवक कांग्रेस की ओर से मार्च 2024 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला अधिकारी, विभागीय आयुक्त से की गई थी. शिकायत में कहा गया कि, प्रशासकीय कार्यकाल के समय से निविदा कमिटी में शामिल अधिकारियों ने करोडों रुपए का आर्थिक नुकसान किया है. 8-9 महिने से की गई शिकायत का फालोअप संगठना द्वारा लिया गया. इसी बीच एक सामान्य निविदा लिपिक को बली का बकरा बनाकर स्वयं अभी भी खुले घुमने की बात संगठन ने की थी.

Back to top button