अमरावतीमहाराष्ट्र

वरिष्ठ नागरिक समाज और परिवार का आधारस्तंभ

अमृत महोत्सव में जामठे का कथन

अमरावती/दि.10– परिवार के वरिष्ठ सदस्य समाज और परिवार का आधारस्तंभ होते है. युवा पीढी ने वरिष्ठों का आदर व सम्मान किया तो ही नई पीढी आदर्श प्रतिकृति के रूप में अनुभव संपन्न होगी. वरिष्ठ नागरिक एक बडी सुप्त शक्ति है. इस शक्ति का उपयोग समाज को हो और उनके ज्ञान की विरासत का समाज ने जतन करने की जरूरत है. वरिष्ठों के अनुभव और आशीर्वाद से ही जीवन की राह सफल होती है, इस आशय का कृतज्ञतापूर्वक कथन राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के जिलाध्यक्ष नीलेश जामठे ने किया. महासंघ के जिला मार्गदर्शक देवीदास किटे के 75 वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम में वे बोल रहे थे.

रविवार को दस्तुर नगर चौक में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ की ओर से देवीदास किटे का शॉल, पुष्पगुच्छ, सम्मानचिह्न, तथा सम्मानपत्र देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नीलेश जामठे,सुधाकर विरुलकर,वासुदेव वानखडे,संजय गव्हाले,जगदेव रेवसकर,विजय शेकोकार, डॉ.राजेंद्र चिम, प्रा.अरुण बुंदिले, अनिल भागवतकर, किशोर इंगले, शकुंतला किटे, रुचिता मोहेकर, रुपाली किटे, अश्विनी किटे, प्रविण किटे,रवि किटे,गजानन चंदन, विक्की ठोसरे,सतिष पखाले,अशोक ढाकरे,पांढुरंग खंडारे,राजेंद्र मोहेकर,शंकर मोहेकर,प्रेमानंद मेश्राम,अशोक विजयकर,विठ्ठल पखाले, पुणे के बुंदिले,पुंडलिक पखाले,अश्विन किटे,अमोल काकडे,अमन रामटेके,समाधान धाकने,गणेश बुंदिले,रमेश भागवतकर,रोहन पखाले,गणेश भागवतकर,मनोहर इंगळे,वंदना गव्हाळे,शालिनी रामटेके,किरण मेश्राम,कांचन पखाले,संगिता खानोलकर,गिता धाकने,ज्योती बुंदिले,वंदना पखाले,कुसुम बुंदिले आदि उपस्थित थे.

Back to top button