अमरावती/दि.1 – जेष्ठ नागरिकों को एसटी महामंडल द्बारा स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए दी गई सीमा अवधी बढा दी गई है. 31 मार्च को अवधी खत्म हो गई थी जिसे महामंडल द्बारा 30 सितंबर 2021 तक बढा दिया गया है. राज्य में बढते कोरोना संक्रमण को देखकर महामंडल परिसर में भीड न बढे इस उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है.
कोरोना महामारी के चलते अनेकों जेष्ठ नागरिकों को बसस्थानक पर पहुंचकर स्मार्ट कार्ड लेने के लिए जाना संभव नहीं रहने की वजह से यह अवधी बढा दी गई है. इस संदर्भ में सभी विभागों को समुचित जानकारी दी गई है. 1 अक्तूबर 2021 से एसटी में सफर करने के लिए स्मार्ट कार्ड बंधनकारक किया गया है. 30 सितंबर तक जेष्ठ नागरिकों को यात्रा के लिए फिलहाल प्रचलित पहचानपत्र को ही ग्राह्य मानते हुए यात्रा करने की छूट देने के निर्देश यातायात महाव्यवस्थापक द्बारा दिए गए है. इस संदर्भ में सूचना फलक सभी नियंत्रकों, विभागीय यातायात अधिकारियों, विभागीय लेखा अधिकारी, बसस्थानक प्रबंधक को देने के साथ ही सभी संबंधितो को अवगत कराने के निर्देश जारी किए गए है.