सिनीयर सिटिजन महिलाओं के लिए टैलेंट प्रतियोगिता
विदर्भ प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन का आयोजन
अमरावती/दि.24 – अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन अंतर्गत विदर्भ प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन द्बारा सिनियर सिटिजन महिलाओं के लिए विदर्भ स्तरीय टैलेंंट प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में संपूर्ण विदर्भ भर से 118 महिलाओं ने ऑनलाइन सहभाग लिया था. जिसमें तीन प्रतिभावान महिलाएं क्रमश: आयोध्याबाई मुंधडा, विमला नांवदर तथा शेवंती मुंधडा को उनके उत्कृष्ट टैलेंट प्रेजेंटेशन के लिए सम्मानित किया गया.
यह प्रतियोगिता ऑनलाइन ली गई थी. जिसमें शामिल महिलाओं को वीडियों बनाकर प्रेजेंटेशन देना था. प्रतियोगिता में अयोध्याबाई मुंधडा, विमला नावंदर, शेवंती मुंधडा द्बारा दिए गए प्रेजेंटेशन की परीक्षकों ने सराहना की और उनका अभिनंदन किया. विदर्भस्तरीय इस स्पर्धा में अमरावती जिले से 8 से 10 महिलाओं ने सहभाग लिया था.
प्रतियोगिता मेेंं 80 से अधिक उम्र के गुट में अयोध्याबाई मुंधडा 80 साल से कम उम्र के गुट में शारदा चांडक, शेवंती मुंधडा, विमल नावंदर, शांता काकानी, किरण पनपालिया, निलम कलंत्री ने सहभाग लिया था. जिसमें जिले से अयोध्याबाई मुंधडा, विमला नावंदर, शेवंती मुंधडा को उत्कृष्ट टैलेंंट प्रेजेंटेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उक्त तीनों ही महिलाओं की सफलता पर जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्षा रेणु केला, सचिव सरला जाजू, उषा राठी, पूर्व अध्यक्षा शशि मुंधडा, संध्या केला ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.