आधार लिंक के लिए वरिष्ठ काट रहे है कडी धूप में चक्कर

दर्यापुर /दि.21 – स्थानीय तहसील कार्यालय में संजय गांधी निराधार योजना व श्रावण बाल अनुदान योजना के लाभार्थियों द्वारा आधार लिंक न किये जाने से पिछले दो माह से उनका अनुदान बंद है. इस कारण उन्हें कडी धूप में तहसील कार्यालय के आधार लिंक के लिए चक्कर काटने पड रहे है. इस कारण तहसील के हजारों लाभार्थी परेशान है.
विशेष यानि आधार लिंक के लिए आने वाले अधिकांश लाभार्थी वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांग है. लेकिन प्रशासन को उससे कोई लेना देना नहीं है. सुबह से कार्यालय में आये लाभार्थी पूरा दिन कडी धूप में इंतजार करते बैठे रहते है. आखिर में 40-50 लोगों के आधार लिंक होने पर साईट बंद होने की घोषणा कर संबंधित कर्मचारी लाभार्थियों को वापिस घर भेज देते है. अब पिछले चार दिन से साईट की बंद है. इस कारण हर दिन इन वरिष्ठ नागरिकों को कडी धूप में तहसील कार्यालय आने के बाद खाली हाथ वापिस लौटना पड रहा है.