अमरावतीमहाराष्ट्र

विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया ज्येष्ठ नागरिक दिन

सामाजिक न्याय विभाग का आयोजन

अमरावती/दि.3-सामाजिक न्याय विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर ज्येष्ठ नागरिक दिन मनाया गया. इस अवसर पर प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे की उपस्थिति में सहायक आयुक्त कार्यालय, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन व सभी महामंडल अधिकारी व कर्मचारियो ने ज्येष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ली और ज्येष्ठ नागरिकों के साथ समन्वय के साथ व्यवहार किए जाने का संकल्प भी लिया.
प्रादेशिक उपायुक्त, समाज कल्याण विभाग, सहायक आयुक्त कार्यालय अमरावती, जिला समाज कल्याण कार्यालय (जिप) के संयुक्त तत्वावधान में मधुबन वृध्दाश्रम कोंडेश्वर में जागतिक ज्येष्ठ नागरी दिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान ज्येष्ठ नागरिकों के लिए समाज कल्याण विभाग द्बारा चलाई जा रही विविध कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और राज्य सरकार द्बारा शुरू की गई मुख्यमंत्री वयोश्री योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का लाभ लेने का आवाहन भी ज्येष्ठ नागरिकों से किया गया तथा सभी वृध्दाश्रम के वृध्दों को शाल पुष्प व मिठाई का वितरण किया गया.
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र जाधव, ज्येष्ठ नागरिक मंडल अध्यक्ष पी.टी. गावंडे, उपाध्यक्ष डी.एस. पवार, ज्येष्ठ समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट, संस्थापक अध्यक्ष वासुदेव चौधरी, कर्नल लक्ष्मणराव गाले, प्रशांत डवरे, प्राचार्य दिलीप सिंह दादाराव दाभाडे, धनराज दाभाडे, चंदनसिंग राजपूत, गजेंद्र पाथरे, का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button