अमरावतीमहाराष्ट्र
गणराज्य दिवस की पूर्वसंध्या को वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार
अमरावती/दि.27– सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक प्रा. संतोष अरोरा विगत 33 वर्षों से निरंतर विविध शाला-कॉलेज, संस्था में स्व-खर्च से 26 जनवरी व 15 अगस्त को ध्वज वितरण करते है. तिरंगा वितरण अभियान के अंतर्गत वे यह उपक्रम चला रहे है. इसी अभियान के एक हिस्से के रूप में गणतंत्र दिन की पूर्व संध्या को छत्री तलाव मार्ग के चौक में वरिष्ठ नागरिकों को ध्वज व गुलाबपुष्प देकर प्रा. अरोरा ने सतकार किया. इस अवस पर डॉ. गोविंद कासट, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजू डांगे ने किया. इस अवसर पर डॉ. गोविंद कासट, डॉ. राजीव डांगे, उमेश वैद्य ने प्रा. संतोष अरोरा को शॉल व पुस्तक प्रदान कर उनका सत्कार किया.