अमरावतीमहाराष्ट्र

देश के विकास में वरिष्ठ नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान

विधायक खोडके ने नागरिकों से किया संवाद

अमरावती/दि.6-देश के विकास में वरिष्ठ नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान है. वरिष्ठ नागरिक अनुभव संपन्न व ज्ञानसंपन्न है, उक्ताशय के विचार विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किए. विधायक खोडके के गाडगे नगर स्थित निवासस्थान पर भेंट करने हेतु नागरिकों की भीड हो रही है. इस दौरान नागरिकों से संवाद करते हुए विधायक खोडके ने उनकी समस्याएं सुनी तथा ज्ञापनों का स्वीकार किया. समस्याओं को सुनने पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर निराकरण करने के आदेश विधायक खोडके द्वारा दिए जा रहे है. इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से शहर के विकास के लिए नवीनतम संकल्प लेकर नियोजनबद्ध प्रणाली से कार्यों को पूरा करने प्रतिबद्ध होने की बात कही. सामाजिक दायित्व और सेवाभाव से जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे, यह आश्वासन दिया. इस अवसर पर एकता शारदोत्सव मंडल-आशियाड कॉलनी, अप-डाउन प्रवासी मंच, महात्मा फुले बहुउद्देशीय संस्था अमरावती, पूर्व-विद्यमान अधिकारी, एलआईसी के डेवलपमेंट ऑफिसर, डॉ. पंजाबराव देशमुख गर्ल्स तंत्रनिकेतन, लालखडी, रहाटगांव, महेंद्र कॉलनी, एकविरा विद्युत कॉलनी, गोविंदा नगर, अंबागेट, कौशिक विहार, जवाहर नगर, भाजीबाजार, भुतेश्वर चौक, देसाई ले-आउट, सखाई पार्क, उर्वशी नगर, नूर नगर, टोपे नगर, श्रीनिवास कॉलोनी, घनश्याम नगर, द्वारका नगर, गुरुकुल कॉलनी, सात बंगला परिसर, स्वराजय कॉलोनी, आदि परिसर के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button