300 रुपए की रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपिक गिरफ्तार
चांदूर रेलवे तहसील कार्यालय पर एसीबी ने मारा छापा
* झेरॉक्स निकालने के नाम पर मांगे थे 400 रुपए
अमरावती/ दि. 17– कल गुरुवार के दिन चांदूर रेलवे तहसील कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक कैलास पुरी को 300 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया. उसने शिकायतकर्ता से 400 रुपए झेरॉक्स कराने के लिए मांगे थे, इसकी शिकायत मिलने पर अभिलेख कक्ष में एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग के दल ने छापा मारकर रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
शिकायतकर्ता को पुराने दस्तावेजों के शपथपत्र की प्रतिलिपि पाने के लिए चांदूर रेलवे तहसील कार्यालय में नियमानुसार आवेदन किया. आवेदन के साथ तय फिस भी भरी. जिसके अनुसार 7 फरवरी को शिकायतकर्ता आरोपी पुरी के पास दस्तावेज की प्रतिलिपि मांगने के लिए कार्यालय पहुंचे. तब आरोपी ने प्रतियां देने के लिए 400 रुपयों की मांग की. तब एसीबी में शिकायत दी गई. जिसके आधार पर एसीबी के दल ने जाल बिछाकर पहले पडताल की. उसके बाद वरिष्ट लिपिक को 300 रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ चांदूर रेलवे पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक मारोती जगताप, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, अपर पुलिस अधिक्षक देविदास घेवारे, पुलिस उपअधिक्षक संजय महाजन, पुलिस उपअधिक्षक शिवलाल भगत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सतिश उमरे के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक केतन मांजरे, युवराज राठोड, वैभव जायले, चालक गोवर्धन नाईक के दल ने की.