25 हजार की रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपीक धरा गया
विभागीय कृषि संचालक कार्यालय के सामने एसीबी दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.9– शिकायतकर्ता पर प्रस्तावित रही कार्रवाई में सहायता करने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांगनेवाले विभागीय कृषि संचालक कार्यालय के वरिष्ठ लिपीक को एसीबी की दल ने रंगेहाथ पकड लिया. रिश्वत लेते पकडे गए वरिष्ठ लिपीक का नाम दिलीप काशीनाथ वंजारे (46) है. वह बडनेरा रोड स्थित सिपना कालेज के पास विजयपथ नगर में रहता है.
जानकारी के मुताबिक घूसखोर दिलीप वंजारे विभागीय कृषि सहसंचालक कार्यालय अमरावती विभाग में कार्यरत है. शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी कृषि सहायक पद पर कार्यरत है. उसके खिलाफ अनुशासन का उल्लंघन किए जाने की कार्रवाई का प्रस्ताव विभागीय कृषि कार्यालय में प्रलंबित है. इस प्रकरण में शिकायतकर्ता को सहायता करने के लिए तथा वरिष्ठो से कहकर उसकी पत्नी का निलंबन रोकने के लिए और शिकायतकर्ता को निलंबन अवधि में निकट का मुख्यालय देने के लिए वरिष्ठ लिपीक दिलीप वंजारे ने एक लाख रुपए की मांग की. शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत एसीबी कार्यालय पहुंचकर की. एसीबी के अधिकारियों ने सोमवार को विभागीय कृषि संचालक कार्यालय के सामने जाल बिछाकर वरिष्ठ लिपीक दिलीप वंजारे को समझौते के बाद 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया. गाडगेनगर थाने में देर रात को वंजारे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई एसीबी के अधीक्षक मारुती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल पवार, उपअधीक्षक मिलिंद कुमार के मार्गदर्शन में निरीक्षक केतन मनजरे, प्रवीणकुमार पाटिल, जवान वैभव जायले, कृणाल काकडे, संजय कोल्हे, अभिजीत उमक, उपनिरीक्षक बारबुद्धे के दल ने की.