अमरावतीमहाराष्ट्र

वरिष्ठ निरीक्षक पुंडलिक मेश्राम सेवानिवृत्त

सीपी रेड्डी ने प्रमाणपत्र देकर किया सत्कार

अमरावती/दि.1– अमरावती पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पुंडलिक मेश्राम, उपनिरीक्षक संजय पांचगे, एएसआय हेमंत वाकोडे, जमादार दामोधर मिलखे सेवानिवृत्त होने पर उनका बिदाई समारोह कार्यक्रम शुक्रवार 31 मई को पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित किया गया था. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व गृहउपयोगी वस्तु देकर पारिवारिक वातावरण में सत्कार किया गया.

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व जमादार को उनके आगे के भविष्य में सुदृढ स्वास्थ्य के लिए परिवार प्रमुख के नाते पुलिस आयुक्त ने शुभेच्छा देकर सेवानिवृत्ति अवधि में उनकी शासकीय सुविधा बाबत कोई दुविधा रहने पर संपर्क करनेबाबत सूचित किया. इस कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर, सागर पाटिल, गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त प्रशांत राजे, प्रशासकीय अधिकारी किशोर शेंडे, आरक्षित पुलिस निरीक्षक तथा सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी व जवान के परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button