अमरावतीमहाराष्ट्र

12 को जेष्ठ पत्रकारों का सम्मान व विविध शिविरों का आयोजन

स्वाभिमान महोत्सव 2025

* सूरज मिश्रा का आयोजन
अमरावती/दि.9-राजमाता मां जिजाउ जयंती, स्वामी विवेकानंद जयंती व मराठी वृत्तपत्र के जनक कै. बाळशास्त्री जांभेकर की स्मृति में जेष्ठ पत्रकारों का सम्मान समारोह व नि:शुल्क विविध शिविरों का आयोजन किया है. स्वाभिमान युवा मोर्चा बडनेरा के शहर अध्यक्ष व स्वराज्य न्यूज पेपर संपादक संघ के सूरज मिश्रा व स्व. ब्रिजनाथ मिश्रा बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्वाभिमान महोत्सव का आयोजन किया है. 12 जनवरी को राजापेठ से अंबादेवी रोड मार्ग पर स्थित ओसवाल भवन में पत्रकारों का सम्मान समारोह, स्वास्थ्य जांच, दंतरोग, नेत्ररोग जांच शिविर, आरटीओ लर्निंग लाइसेंस कैम्प, आधार कार्ड व मतदाता पंजीयन कैम्प का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम दौरान रंगोली व निबंध स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व सांसद नवनीत राणा, सत्कारमूर्ति सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, विशेष अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडे, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, जिला सूचना अधिकारी गजानन कोटुरवार, आयकर विभाग के सहआयुक्त एस.एस.नेमा, एंटी करप्शन ब्यूरो के मारोती जगताप, सीएस डॉ. दिलीप सौंदले, डॉ. राजेश गोंधलेकर, अनिल आउतकर, चंद्रकुमार जाजोदिया, सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहेंगे.

Back to top button