अमरावतीमहाराष्ट्र
राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नेता अरुण पाटिल गावंडे को पत्नीशोक
दर्यापुर/दि.14-राष्ट्रवादी के ज्येष्ठ नेता अरुण पाटिल गावंडे की धर्मपत्नी शोभाताई गावंडे का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. वे अपने पश्चात पति, दो पुत्र पूर्व नगरसेवक डॉ. अभय गावंडे, सागर गावंडे, एक पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड गई है. स्व. शोभाताई गावंडे की अंतिम यात्रा पाटिल पुरा बनोसा स्थित उनके निवास स्थान से निकाली गई. मोक्षधाम बाभली में उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किया गया. इस समय गांव व जिले के राजनीतिक, व्यापारी व नागरिक उपस्थित थे. उपस्थित सभी ने सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की.