अमरावती
अल्प भूधारक किसान की बेटी बनी सीनियर ऑफिसर

दर्यापुर/ दि.4 – तहसील के आराला में रहने वाली प्रगती विद्याधर सांगोले ने आईसीआईसीआई बैंक की परीक्षा में सफलता पायी. इससे उसका सीनियर ऑफिसर पद पर चयन किया गया. प्रगति के पिता किसान है. प्रगति और उसके परिवार की सभी ओर प्रशंसा की जा रही है.
प्रगति सांगोले 23 वे वर्ष में मेधावी रही. प्रगति ने कक्षा पहली से सातवीं तक जिला प्राथमिक स्कूल में पढाई की. आठवीं से दसवी तक पढाई दर्यापुर के रत्नाबाई राठी हाईस्कूल में पूरी की. ग्यारहवीं-बारहवीं आदर्श हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी में पास हुई. प्रगती ने दारापुर के इंजीनियर कॉलेज में पदवी प्रथम श्रेणी में प्राप्त की. पुणा में प्रगती स्पर्धा परीक्षा के लिए पढाई कर रही थी. प्रगती को मिली सफलता पर उसकी प्रशंसा की जा रही है.