अमरावती

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घर से काम करेंगे

कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने दिये आदेश

  • पुलिस आयुक्त के समक्ष रखी जाएगी सूची

अमरावती/दि.7 – लगातार कोरोना महामारी का प्रकोप बढता हुआ देखकर राज्य सरकार ने विभिन्न गाईडलाइन जारी की है. कोरोना के शुरुआती दौर से अब तक कोरोना योध्दा की भूमिका अपना रहे पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार ने घर से काम करने के आदेश जारी किये है. अमरावती विभाग में कार्यरत 55 वर्ष से अधिक आयु के पुलिस कर्मचारियों की सूची पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखी जाएगी. इसके बाद जल्द ही स्थानीय स्तर पर यह आदेश लागू होगा.
जानकारी के अनुसार विगत बुधवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में राज्य टॉस्क फोर्स व स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक ली. कोरोना की तीसरी लहर और बढते संक्रमित मरीजों की संख्या की गति को लेकर चर्चा की गई. शुरुआत में भी पुलिस विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी बाधित हुए थे. इस वजह से पुलिस विभाग के मनुष्यबल में कमी होने के कारण कई परेशानियां देखी गई. अब कोरोना के साथ नया वैरियंट ओमिक्रॉन ने भी दस्तक दी है, जिससे और अधिक खतरा बढ गया है. पुलिस विभाग की सबसे पहले प्राथमिकता कर्मचारियों की सुरक्षा हैं. इस वजह से बैठक में लिये गए फैसले के पश्चात कल गुरुवार को राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने आदेश जारी किये है. जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि, 55 वर्ष अधिक आयु के अधिकारी व कर्मचारी वर्क फॉर्म होेम के अंतर्गत घर से ही काम करेंगे. इसे लेकर शहर व ग्रामीण पुलिस विभाग काम में जुट गए हैैं. विभाग में कार्यरत 55 वर्षीय पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की सूची पुलिस आयुक्त व पुलिस अधिक्षके के समक्ष रखी जाएगी. इसके पश्चात जल्द ही स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ पुलिस कर्मी को घर से ही काम करने के आदेश दिये जाएंगे. संबंधित पुलिस कर्मचारियों को घर से किस तरह काम करना है, इसपर नियोजन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.

Related Articles

Back to top button