अमरावती

वरिष्ठ समाज सेवक डॉ. गोविंद कासट का सत्कार

निमा विकलांग सेवा संस्था कर्मचारियों का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – शहर के वरिष्ठ समाज सेवक डॉ. गोविंद कासट का उनके ७५ वें जन्मदिन पर निमा विकलांग सेवा संस्था, द्वारा संचालित स्व. दौलतभाई देसाई मतिमंद शाला के कर्मचारियों ने उनके निवास स्थान पर जाकर सत्कार किया. शाला के मुख्याध्यापक जीवन गोरे, शिक्षक एस.बी राठोड, कला शिक्षक पी.एस. राउतकर ने उनका शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.
समाजसेवक डॉ.गोविंद कासट पिछले अनेक वर्षो से अंधजन, अपंग, कुष्ठरोगियों की सेवा कर रहे है. उन्हें रद्दीवाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है. आज के आधुनिक गाडी घोडी के काल में भी वे अपनी साइकिल से प्रवास कर समाज सेवा करते है. मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करते. उनके ७५ वें जन्मदिन पर उनका सत्कार किया गया. इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थितों का आभार मानकर मिठाई से मुंह मिठा करवाया.

Related Articles

Back to top button