अमरावती

महावितरण का वरिष्ठ तकनिशियन 2 हजार की रिश्वत लेते पकडा गया

तिवसा के होटल व्यवसायी से मांगी थी 3 हजार की रिश्वत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – तिवसा में स्थित एक होटल व्यवसायी ने अपनी होटल में व्यवसायीक विद्युत मीटर लगाया. लेकिन इस मीटर का बिल जब से मीटर लगाया तब से व्यवसायिक दर पर न लगाते हुए वर्तमान महिने से व्यवसायिक दर लगाने के लिए 2 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए तिवसा में महावितरण कंपनी के वरिष्ठ तकनीशियन नंदू परसराम मानकर (45) व बाह्यस्त्रोत कर्मचारी वैभव मारोतराव चिंचखेडे को एसीबी के दल ने आज रंगेहाथों पकडा.
तिवसा के एक होटल व्यवसायी ने कुछ महिने पहिले अपने होटल में कमर्शियल मीटर लगाया था, लेकिन उसे अब तक उसका बिजली बिल नहीं आया था. यह बिल जब से मीटर लगाया तब से कमर्शियल न कर देते हुए वर्तमान महिने से उसे कमर्शियल करने के लिए नंदू मानकर ने इस व्यापारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. बातचित में 2 हजार रुपए रिश्वत देना तय हुआ, लेकिन इससे पहले होटल व्यवसायी ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो में की. तय अनुसार आज तिवसा के महावितरण कार्यालय में व्यवसायी रिश्वत की रकम लेकर गए. वहां रिश्वत स्वीकारते हुए विरष्ठ तकनिशियन नंदू मानकर व उसके सहयोगी वैभव चिंचखेडे को एसीबी के दल ने रंगे हाथों पकडा. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड और अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, पुलिस उपअधिक्षक गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रविंद्र जेधे, नायब पुलिस सिपाही प्रमोद धानोरकर, पुलिस सिपाही पंकज बोरसे, राजेश केचे, शैलेश कडू, सुनील जायभाय, वाहन चालक सतीश किटूकले आदि ने की.

Related Articles

Back to top button