अमरावतीमुख्य समाचार

सनसनीखेज हादसे व अजीबो-गरीब अपराध घटित हुए जुलाई से सितंबर तक

वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में रही कई अपराधिक वारदातों की उथल-पुथल

अमरावती/दि.26 – जारी वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही यानि जुलाई से सितंबर माह का वक्त सनसनीखेज हादसों व अजीबो-गरीब अपराधों के नाम रहा. साथ ही इस तीसरी तिमाही में एक तरह से अपराधिक वारदातों की भरमार रहने के साथ ही काफी हद तक उथल-पुथल रही. इस तिमाही की शुरुआत में ही 1 जुलाई को बुलढाणा के निकट समृद्धि एक्सप्रेस वे पर नागपुर से पुणे की ओर जाने निकली लक्झरी बस सडक हादसे का शिकार हो गई थी. जब लक्झरी बस का टायर फट जाने की वजह से बस सडक पर पलटी खा गई थी और बस में आग लग गई थी. इस हादसे में बस में सवार 26 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. वहीं जुलाई माह के दौरान ही अमरावती जिले के यावली शहीद में रहने वाले जितेंद्र होले नामक व्यक्ति के घर में तडके ढाई बजे के आसपास बम धमाके की तरह भीषण विस्फोट हुआ था. जिसे लेकर लंबे समय तक जांच चलती रही. इसी तरह मोर्शी में कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी. जिसके चलते पुलिस व आबकारी विभाग पर सवालियां निशान लगे थे. इसके साथ ही डेंटल कॉलेज के पास पौने तीन किलो जिलेटीन से भरी बैग लावारिश पडी मिली थी. जिसके चलते अच्छा खासा हंगामा मचा था. इन सबके साथ ही जुलाई माह के दौरान अमरावती के शहर पुलिस उपायुक्त गायकवाड ने पुणे स्थित अपने आवास पर अपनी पत्नी व भतीजे की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
इसके अलावा अगस्त माह के दौरान अमरावती के दौरे पर आये श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संभाजी भिडे गुरुजी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदर्भ में दिये गए बयान की वजह से अच्छा खासा हंगामा मचा था तथा संभाजी भिडे के खिलाफ बयान देने को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में यवतमाल से कैलास सूर्यवंशी नामक आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं इसी तिमाही में जिले की सांसद नवनीत राणा को भी नेरपिंगलाई में रहने वाले एक व्यक्ति ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार देने की धमकी दी थी. साथ ही अंजनगांव सुर्जी में युवा स्वाभिमान पार्टी की दहीहांडी के दौरान विधायक रवि राणा एवं शिवसेना उबाठा के पदाधिकारी महेंद्र दिपटे के बीच तनाव एवं हाथापायी वाली स्थिति बनी थी. अगस्त माह के दौरान ही चांदूर रेल्वे में रमेश मेश्राम नामक व्यक्ति की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. पता चला था कि, रमेश मेश्राम ने तंत्र-मंत्र के जरिए पैसों की बारिश कराने के नाम पर उन लोगों से पूजा-पाठ के लिए अच्छी खासी रकम ली थी.
वहीं सितंबर माह के दौरान मोर्शी के शिवाजी नगर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया था. जहां पर रहने वाली एक महिला और उसके एक बेटे का शव घर के भीतर बेड बॉक्स से सडी-गली अवस्था में बरामद हुआ था. पश्चात पता चला था कि, इस महिला के बडे बेटे ने ही अपनी मां और भाई को इलाज के नाम पर जहरीला इंजेक्शन लगाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. वहीं सितंबर माह के दौरान ही बेनोडा पुलिस थानांतर्गत वंडली गांव में आशीष ठाकरे ने घर में सो रहे अपनी सांस और साले की हत्या कर दोनों के शवों को पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी और फिर खुद भी अपने आप पर पेट्रोल छिडककर आग लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी.
जुलाई
1 जुलाई
– बुलढाणा में राज्य के इतिहास की सबसे भयानक दुर्घटना, बस में आग लगने से 26 लोगों की जिंदा जलकर हुई थी मौत, सीएम व डेप्यूटी सीएम भी पहुंचे थे मौके पर.
– शहर पुलिस की अपराध शाखा का हुआ विभाजन, क्राइम ब्रान्च के 2 यूनिट बने, पीआई चोरमले व पीआई आठवले को सौंपी गई कमान.
– नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के फातिमा नगर में कूलर का करंट लगने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत.

3 जुलाई
– खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के तारखेडा में मनोज सोनी की चाकू घोंपकर हुई थी हत्या, हत्या की वजह को लेकर आज तक संभ्रम है बरकरार.

4 जुलाई
– एटीएम में लोहे की क्लीप लगाकर चोरी करने वाला गिरोह धरा गया था. अपराध शाखा ने की थी कार्रवाई.

8 जुलाई
– परतवाडा बैतुल मार्ग पर तवेरा की टक्कर से दुपहिया सवार फौजी की हुई थी मौत, अंजनगांव दर्यापुर मार्ग पर भी हुआ था हादसा.

10 जुलाई
– चांदूर रेल्वे तहसील के येरड बाजार में रहने वाली युवती की बोरगांव के जंगल में मिली थी लाश. गांव का ही व्यक्ति निकला था हत्यारोपी.

12 जुलाई
– कलेक्टर के सरकारी आवास में घुसे थे कुत्ते, 6 मूर्गियां मारी थी, तेंदूआ घुसने की फैली थी अफवाह. मचा था हंगामा.

17 जुलाई
– चिखलदरा के हरीअमराई क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदूए की हुई थी मौत.

18 जुलाई
– डेंटल कॉलेज के पास मिला था पौने तीन किलो विस्फोटक. रास्ते पर लावारिश पडी मिली थी जिलेटीन भरी बैग.

19 जुलाई
– यावली शहीद गांव मेें रहने वाले जितेंद्र होले के घर पर हुआ था बम जैसा विस्फोटक, तडके 2.30 बजे धमाके की आवाज से थर्राया था गांव.
– आसिर कालोनी के आयशा मेडिकल से मिली थी बटन नामक नशे की खेप. नियमबाह्य तरीके से बेची जा रही थी नींद की गोलियां.

20 जुलाई
– मोर्शी में कच्ची शराब पीने से हुई थी 2 लोगों की मौत. 4 की तबीयत बिगडी थी. सभी ने किया था गावरानी शराब का सेवन.

24 जुलाई
– अमरावती के एसीपी गायकवाड ने पुणे में पत्नी व भतीजे को गोली मारकर की थी आत्महत्या. घटना के वक्त मां और दोनों बेटे भी घर पर थे.
– अचलपुर के अशरफपुरा में कम्पाउंड वॉल के झगडे को लेकर आपस में भिडे थे दो गुट. दो लोग हुए थे गंभीर घायल.

25 जुलाई
– अचलपुर के देवडी परिसर में दुर्गा होटल के संचालक सूरज रावत ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या.
– शहर अपराध शाखा ने बडनेरा में कार्रवाई कर एमडी ड्रग्ज के साथ पकडा था एक आरोपी को, 35 ग्राम एमडी ड्रग्ज की गई थी जब्त.

26 जुलाई
– गोवंश तस्करी कर रहे वाहन ने 2 वाहनों को उडाया था. मोर्शी के निकट धानोरा के पास पकडा गया था गोवंश लदा वाहन, 4 थानों की पुलिस ने किया था पीछा.

27 जुलाई
– वडगांव फत्तेपुर की एकलव्य मॉडर्न हाईस्कूल में 35 छात्रोें को हुई थी विषबाधा.

अगस्त
1 अगस्त
– टाकली जहांगिर गांव में गौमांस विक्री के संदेह को लेकर फैला था तनाव मांस विक्रेता से मारपीट के साथ ही दुकान पर हुई थी पत्थरबाजी.
– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले संभाजी भिडे को शहर पुलिस ने जारी की थी नोटीस.
– महिला वकील को जान से मारने व एसिड फेंककर चेहरा बिगाड देने की दी गई थी धमकी. विरोधी पक्षकार ने नाराज होकर भेजा था पत्र.

3 अगस्त
– जिलाधीश कार्यालय के सामने स्थित पोस्ट ऑफिस में शार्ट सर्किट से लगी थी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर हुये थे खाक.

4 अगस्त
– मोर्शी निवासी अंशुम कोंडे की फिलिपिंस में पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान हादसे में हुई थी मौत.

5 अगस्त
– 12 व 13 नवंबर को अमरावती शहर में दंगा भडकाने के मामले से सभी 27 आरोपी हुये थे बरी. हिंदुत्ववादी संगठनों के 16 व मुस्लिम पक्ष के 11 लोग थे नामजद.

8 अगस्त
– संभाजी भिडे के खिलाफ बयान देने पर पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर को दी गई थी धमकी. यवतमाल से गिरफ्तार किया गया था कैलास सूर्यवंशी.

9 अगस्त
– बस स्टैंड रोड स्थित मलकापुर बैंक में लगी थी भीषण आग, फर्निचर हुआ था जलकर खाक.

14 अगस्त
– राजापेठ पुलिस ने कुख्यात चेनस्नेचर मनीष जोशी को किया था गिरफ्तार, 8 मामलों की दी थी कबूली.

15 अगस्त
– स्वाधिनता दिवस पर जान देने की धमकी देने वाले 8 लोग चढे थे पुलिस के हत्थे.

16 अगस्त
– चांदूर रेल्वे में जादू टोणे से पैसों की बारिश कराने में नाकाम रहे रमेश मेश्राम की हुई थी हत्या. नागपुर से पकडे गये थे आरोपी.
– मंगरुल दस्तगिर थाना क्षेत्र के पेठ रघुनाथपुर में शराब विक्रेता के घर पर छापा मारने गये अधिकारियों व जवानों के साथ हुई थी मारपीट. घर में कैद कर दी गई थी जान से मारने की धमकी.

21 अगस्त
– वरुड में लूट के हिस्से को लेकर किया गया था लूट में शामिल साथिदार का मर्डर, चना लदे ट्रक के लापता होने के मामले में सामने आयी थी जानकारी.
– डॉ. मुरके हुए थे ऑनलाइन जालसाजी का शिकार, 4.68 लाख रुपयों की हुई थी ठगबाजी.

23 अगस्त
– सांसद नवनीत राणा को चाकू से वार कर जान से मार देने की दी गई थी धमकी. नेरपिंगलाई से पकडा गया था आरोपी.

25 अगस्त
– नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के 2 पिस्तौलों के साथ धरा गया था आरोपी सीआईयू के पथक ने पकडा था.

28 अगस्त
– यातायात कार्यालय के सामने बेकाबू हो गई थी मनपा की सिटी बस. पुलिस की तत्परता से 30 यात्रियों की बाल-बाल बची थी जान.
– समृद्धि हाईवे पर कारंजा टोल नाके के निकट कार व ट्रक भिडंत में शहर के आर्किटेक्ट युवक की हुई मौत. भाई व बच्चा हुए थे घायल.
– जलगांव से तस्करी कर लाया गया 30 टन सरकारी चावल, बडनेरा में पकडा गया था सीआईयू के पथक ने चावल व ट्रक सहित पकडे थे दो आरोपी.

30 अगस्त
– शिराला में पेट्रोल पंप के पास वैगन आर कार व स्प्लेंडर के बीच हुई थी भीषण भिडंत, दो की मौत व तीन घायल.

31 अगस्त
– धारणी के नारदू गांव में 4 लोगों ने अधेड को उतारा था मौत के घाट.
– रेल्वे स्टेशन चौक के सामने स्थित गुलशन आर्केट मार्केट में लगी थी आग, लाखों का हुआ था नुकसान.
– परतवाडा में लाल पुल पर 27 नग देशी बम के साथ धरे गये थे 2 लोग. जंगल सुअर का शिकार कर लौट रहे थे वापिस.
– नई बस्ती बडनेरा के आठवडी बाजार में फोडा गया था एटीएम, बडनेरा पुलिस ने तुरंत किया था आरोपी को गिरफ्तार.

सितंबर
1 सितंबर
– कुख्यात यश कडू गैंग पर लगा था मोक्का, राजापेठ पुलिस के प्रस्ताव पर सीपी रेड्डी ने लगाई थी मुहर.
– पिंपलखुटा के जंगल से बरामद हुआ था इंसानी कंकाल. हत्या का मामला हुआ था दर्ज, आरोपी गिरफ्तार.

2 सितंबर
– मोर्शी के शिवाजी नगर परिसर में घर के बॉक्स बेड से मिली थी मां बेटे की सडी-गली लाशे, बडे बेटे पर जताया गया था हत्या का संदेह.

4 सितंबर
– मां-बेटे की हत्या के मामले में बडा बेटा हुआ था गिरफ्तार, इलाज के नाम पर गलाया था जहरीला इंजेक्शन.

5 सितंबर
– ब्लैकमेलिंग की धमकी देकर 35 लाख की फिरौती मांगने का मामला. राजापेठ थाने में महिला सहित 2 आरोपी हुए थे नामजद.
– धारणी के दादरा गांव में बाघ ने खेत में काम कर रही महिला को किया था घायल, 2 बकरियों का भी किया था शिकार.

6 सितंबर
– मच्छिसाथ में बंदर ने मचाया था आतंक, कई लोगों पर हमला कर कांट खाया था.

8 सितंबर
– खेत की खरीदी का व्यवहार रद्द करने के लिए दलाल ने लेवाल के घर जाकर मचाया था हंगामा, 1 करोड की मांग थी फिरौती.

9 सितंबर
– कोंडेश्वर परिसर से मिला था अंकुश उर्फ लावा मेश्राम का शव, पुरानी रंजिश के चलते 8 लोगों ने उतारा था मौत के घाट.

12 सितंबर
– विधायक रवि राणा पर अंजनगांव सुर्जी मेें शिवसेना उबाठा के महेंद्र बिपटे व 8-10 शिवसैनिकों ने किया था हमला. दोनों पक्षों ने दर्ज कराई थी शिकायत.

13 सितंबर
– जमील कालोनी में हाय प्रोफाइल जुआ अड्डे पर सीआईयू पथक ने मारा था छापा, 10 हुए थे गिरफ्तार.

14 सितंबर
– सुकली गांव में छेडछाड से घबराई नाबालिग लडकी ने गटका था जहर, नागपुरी गेट थाना में 3 मनचलों के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला.

18 सितंबर
– सराफा के त्रिमूर्ति ज्वेलर्स में लगी थी भीषण आग, 4 घंटे बाद आग पर पाया गया था काबू.
– एक साल पहले जेल से फरार हुआ रोशन उईके नामक कैदी, चढा था पुलिस के हत्थे.

20 सितंबर
– लालखडी में पकडी गई थी 190 किलो चरबी, अपराध शाखा ने मारा था छापा.

21 सितंबर
– कर्नाटक से आये 2 ट्रकों में पकडा गया था सुगंधित तंबाखू, बल्हारपुर पुलिस की सहायता से नागपुर व अमरावती के अन्न-औषधी विभाग ने की थी कार्रवाई, 1.11 करोड का माल हुआ था जब्त, 2 गिरफ्तार.

25 सितंबर
– बेनोडा पुलिस थाना क्षेत्र के वंडली गांव में सास व साले की हत्या कर शराबी ने की थी आत्महत्या. दोनों के शव जलाने के साथ ही खुद पर पेट्रोल छिडककर लगाई थी आग, पत्नी के मायके चले जाने से नाराज था आशीष ठाकरे.
– अमरावती बस डिपो पर एसटी बस की चपेट में आकर 70 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी मौत.

29 सितंबर
– बडनेरा शहर के जयस्तंभ चौक पर विसर्जन रैली के दौरान महावितरण कर्मी की हुई थी बेदम पिटाई.
– पीडीएमसी में डॉक्टर व मरीज के बीच हुई थी जमकर मारपीट.

Related Articles

Back to top button