अमरावती

सुपर स्पेशालीटी हॉस्पिटल में डेंग्यू परीक्षण के लिए सेंटोनल सेंटर

अब अमरावती में ही होगी रक्तजल सैम्पलों की जांच

  • शहर सहित जिले के डेंग्यू संदेहितों को मिलेगी राहत

अमरावती/दि.22 – स्थानीय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल यानी विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में डेंग्यू व चिकनगुनिया की बीमारियों का परीक्षण करने हेतु सेंटोनल सेंटर प्रयोगशाला शुरू की गई है. जिसके चलते अब डेंग्यू संक्रमण का संदेह अथवा लक्षण रहनेवाले मरीजोें के रक्तजल सैम्पलों का परीक्षण सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में ही किया जा सकेगा. जिससे स्थानीय मरीजों सहित स्वास्थ्य महकमे को काफी राहत व सुविधा मिलेगी.
इस सेंटोनल सेंटर की स्थापना हेतु विगत 14 फरवरी को जिला शल्य चिकित्सक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करते हुए एक पत्र जारी किया गया है और जिले के सभी उपजिला अस्पतालों व ग्रामीण अस्पतालों के वैद्यकीय अधिक्षकों सहित सभी तहसील स्वास्थ्य अधिकारियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारियों, निजी चिकित्सकों व प्रयोगशालाओं को इसकी जानकारी से अवगत कराया गया है. इस पत्र में कहा गया है कि, केंद्र सरकार की अनुमति तथा महाराष्ट्र सरकार के मार्गदर्शक तत्वों के अनुसार डेंग्यू व चिकनगुनिया संबंधी बीमारी का परीक्षण करने हेतु सेंटोनल सेंटर शुरू किया गया है. अत: जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा अपने पास आनेवाले संदेहित मरीजों के रक्तजल सैम्पलों को सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में शुरू किये गये सेंटोनल सेंटर में जांच हेतु भिजवाया जाये.

पहले यवतमाल भेजने पडते थे सैम्पल

यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले अमरावती शहर सहित जिले में डेंग्यू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लक्षण रहनेवाले मरीजों के सैम्पलों को जांच व परीक्षण हेतु यवतमाल के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा जाता था. क्योेंकि सेंटोनल सेंटर प्रयोगशाला वही पर है. ऐसे में वहां से रिपोर्ट प्राप्त होने में कई बार एक-एक महिने का समय लग जाया करता था और मरीज में निश्चित रूप से किस बीमारी का संक्रमण है, यह पता लगाने में काफी विलंब हुआ करता था. ऐसे में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने अमरावती में सेंटोनल सेंटर स्थापित करने हेतु तमाम आवश्यक प्रयास किये. जिसके चलते अब अमरावती में ही सेंटोनल सेंटर सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में शुरू हुआ है. जिससे अब रक्तजल सैम्पलों की रिपोर्ट तुरंत ही प्राप्त हुआ करेगी तथा मरीजोें का इलाज भी तुरंत शुरू होगा.

Related Articles

Back to top button