अन्य शहरअमरावती

दव्यांगों हेतु अलग से आवास योजना

* बच्चू कडू का बडा ऐलान

* नाशिक में अनेक को योजनाओं का लाभ
अमरावती/दि.6- दिव्यांग कल्याण विभाग अध्यक्ष तथा विधायक बच्चू कडू ने बडी घोषणा करते हुए कहा कि, प्रदेश में दिव्यांगों हेतु अलग से आवास योजना बनाई जाएगी. वे नाशिक में दिव्यांग कल्याण विभाग दिव्यांगदारी अभियान में बोल रहे थे. मंगलवार को यहां ठक्करडोम में बडा सम्मेलन रखा गया था. कडू के हस्ते जिले के लाभार्थियों को धनादेश, प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. मंच पर कलेक्टर जलज शर्मा, मनपा आयुक्त डॉ. अशोक कारंजकर, जिला परिषद सीईओ अशिमा मित्तल, मालेगांव मनपा आयुक्त भालचंद्र गोसावी मौजूद थे.
कडू ने कहा कि दिव्यांग कल्याण विभाग शुरु करने 15 बरस लग गए. 82 सरकारी आदेश जारी हुए. किंतु अलग से विभाग नहीं था. आखिर गुवाहाटी जाने के लिए फोन आया, तब यह विभाग शुरु करने की शर्त रखी. कोई आंदोलन न करते हुए विभाग अब शुरु हो गया है. महाराष्ट्र पहला राज्य है. प्रदेश के दिव्यांगजनों की समस्याएं दूर करने कलेक्टर, मनपा आयुक्त, जिला परिषद अधिकारियों को महीने में एक दिन आरक्षित करने की अपील कडू ने की. उपमुख्यमंत्री ने विभाग के लिए फंड की कमी न होने देने का भरोसा दिलाया है. इस समय अतिरिक्त सीईओ प्रदीप चौधरी, उपजिलाधिकारी भीमराज दराडे, सीमा अहिरे, रवींद्र परदेसी, वर्षा फडोल, आपूर्ति अधिकारी रमेश मिसाल, तहसीलदार राजश्री अहिरराव, रचना पवार, अमोल निकम, समाज कल्याण अधिकारी योगेश पाटिल उपस्थित थे. कडू ने मंच से उतरकर दिव्यांगों से संवाद किया. उन्होंने प्रत्येक शिकायत और समस्या के निवारण का भरोसा दिलाया. दिव्यांगों को कार्यक्रम समझ में आने के लिए दुभाषीए और संकेतक की व्यवस्था की गई थी.

Related Articles

Back to top button