अमरावतीमुख्य समाचार

कल से कलेक्ट्रेट पर श्रृंखला अनशन

आरक्षण के लिए धनगर आंदोलन की घोषणा

अमरावती/दि.25- धनगर समाज को आरक्षण दिलाने चोंडी में शुरु हुए आमरण उपोषण को समर्थन करने कल 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक जिलाधिकारी कार्यालय पर श्रृंखला अनशन की घोषणा आज दोपहर आयोजित पत्रकारवार्ता में की गई. प्रेसवार्ता में दिलीप एडतकर, एड. अचल कोल्हे, धनशाम बोबडे, डॉ.सुधाकरराव कालमेघ, प्रा. अरुण बांबल, मुंकूदराव पुनसे, अशोक इसल, सुनील वाघ, अक्षय एडतकर, ज्ञानेश्वर ढोमणे, मेघा बोबडे, विजेंद्र शिरपुरकर, छबु मातकर, वामनराव सरोदे, बालासाहब कोराटे, सदाशिव गाडेकर, प्रवीण बोबडे, सुधीर बोबडे, गजानन गाडवे, पप्पू बोबडे, प्रवीण टेकाले, नंदा चाफले, अवकाश बोरसे, अमर घटासे, बापूराव तालन, अशोक पातुरडे, विनिता गादे, नंदा चाफले आदि उपस्थित थे.
शिदें सरकार पर आरोप लगाया कि बार-बार योजनाओं की घोषणा कर उनका क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा. समाज को गुमराह करने का प्रयत्न सरकार कर रही है. इसलिए केंद्र की भाजपा और राज्य की महायुति सरकार के खिलाफ कल से सभी तहसीलों औज जिलों में धनगर समाज आंदोलन छेड रहा है.

Back to top button